सफल समाचार
प्रवीण शाही
आज जनपद कुशीनगर के नगर पंचायत सेवरही मे शहीद स्मारक स्थल पर 1942 मे भारत छोड़ो आंदोलन मे अपने इस क्षेत्र के 11 रणबांकुरों ने देश के आजादी के लिए अपने प्राणों की आहूति दी थी जिनके याद में आज शहीद स्थल पर दीप प्रजलित व पुष्प अर्पित कर शहीदो को याद कर नमन किया.गया इस कार्यक्रम मे वरिष्ठ नेता गण.जनप्रीतिनिधि गण. व्यापरी गण. पत्रकार गण क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे..तथा शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किये।