सफल समाचार
सुनीता राय
दीपिका चिखलिया ने कहा कि सीएम योगी काफी ऊर्जावान हैं। उनसे एक कार्यक्रम में मुलाकात हुई तो उन्होंने रामायण की बात की। हमसे कहा कि इसी तरह से अपनी संस्कृति को बचानी चाहिए। गोरखपुर के साथ ही यूपी का तेजी से विकास हो रहा है।
जहां भी जाती हूं तो लोग मानते हैं कि मैं साक्षात सीता हूं। अरुण गोविल भगवान श्रीराम हैं। लोग जब हमें देखते हैं तो आस्था से उनकी आंखें नम हो जाती हैं। कई लोगों ने अपने घरों में हमारी तस्वीरें लगा रखी है। लोगों का यह स्नेह हमें भाव विह्वल कर देता है।
ये बातें रामायण धारावाहिक में मां सीता की भूमिका निभाने वालीं दीपिका चिखलिया टोपीवाला ने कहीं। वह बुधवार की देर शाम शहर के तारामंडल में एक वेब सीरिज की शूटिंग के दौरान मीडिया से बातचीत कर रही थीं। उन्होंने कहा कि यूपी में फिल्म इंडस्ट्री के लिए खूब काम किया जा रहा है।
यहां पर कलाकारों को प्रोत्साहन मिल रहा है। यूपी अब सबके लिए खुल चुका है। सिनेमा हो या दूसरे सेक्टर, सभी के विकास पर योगी सरकार पूरा जोर दे रही है। उन्होंने कहा कि भगवान राम ने उनको गोरखपुर बुलाया है। यूपी में शूटिंग करना गर्व की बात है।
ऊर्जा से ओतप्रोत सीएम योगी, पीएम के हाथों देश बनेगा नंबर वन
दीपिका चिखलिया ने कहा कि सीएम योगी काफी ऊर्जावान हैं। उनसे एक कार्यक्रम में मुलाकात हुई तो उन्होंने रामायण की बात की। हमसे कहा कि इसी तरह से अपनी संस्कृति को बचानी चाहिए। गोरखपुर के साथ ही यूपी का तेजी से विकास हो रहा है।