सफल समाचार
प्रवीण शाही
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 26.08.2023 को थाना तमकुहीराज पुलिस की टीम द्वारा 03 नफर वारण्टी को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0नं0 2092/2003 धारा 60/63 आब0 अधि0
2. मु0नं0 5193/12 धारा 323/504/506 भादवि0
गिरफ्तार वारंटीगण-
1. दिनानाथ यादव पुत्र वृझन साकिन परसौनी बुजुर्ग थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
2. व्यास पुत्र जय मंगल साकिन परसौनी बुजुर्ग थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
3. हासन पुत्र जानकी साकिन कोइन्दी बुजुर्ग थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. प्र0नि0 नीरज कुमार राय थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
2. उ0नि0 देशराज सरोज थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
3. उ0नि0 विमलेश गुप्ता थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
4. का0 राहुल पाण्डेय थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
5. का0 कृपाशंकर थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
6. का0 संजीत राजभर थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
7. का0 राकेश सिंह थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर