ग्रामवासी जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार 

ग्रामवासी जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन

                सोनभद्र। पंडित बृजभूषण मिश्रा ग्रामवासी- कृपाली स्मृति संस्थान लखनऊ द्वारा पूर्वांचल के प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,दुद्धि विधानसभा के प्रथम विधायक,गांधीवादी चिंतक, विचारक, समाजसेवी, ग्रामवासी साप्ताहिक (समाचार पत्र) के संस्थापक/ संपादक पंडित बृजभूषण मिश्र “ग्रामवासी” की 124वीं जयंती समारोह दिन रविवार 27 अगस्त 2023 को ग्रामवासी सेवा आश्रम, चोपन, सोनभद्र में दोपहर 11:30 बजे मनाया जाएगा।उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए आश्रम के सदस्य राजेश अग्रहरि ने बताया कि-“इस वर्ष ग्रामवासी समाचार पत्र के प्रकाशन के 100 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं, इस उपलक्ष में आश्रम में एक विशाल समारोह का आयोजन किया जा रहा है, सन् 1923 से सन् 1936 के मध्य ग्रामवासी के प्रकाशित अंकों के संपादकीय का संकलन कृति “अग्नि पुष्प” एवं ग्रामवासी जी के संस्मरणों का एक संकलन “ग्रामवासी विशेषांक पत्रिका” का लोकार्पण पंडित बृजभूषण मिश्र “ग्रामवासी” की सुपुत्री, साहित्यकार, संगीतकार, कुमारी शुभांशा मिश्र द्वारा किया जाएगा।इस अवसर पर विंध्याचल मंडल के सोनभद्र जनपद के वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी, संत रविदास नगर भदोही के वरिष्ठ अधिवक्ता, साहित्यकार, पत्रकार को “ग्रामवासी सम्मान” एवं नारी सशक्तिकरण ( बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ) के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज की इंटरमीडिएट परीक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को “ग्रामवासी पुरस्कार” के अंतर्गत सिलाई मशीन प्रदान किया जाएगा। श्री अग्रहरि ने सोनभद्र वासियो से अपील किया की समय से कार्यक्रम में उपस्थित होकर आयोजित सम्मान एवं विचार गोष्ठी समारोह के साक्षी बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *