तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के सपही खास गांव के छठस्थान की घटना

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
प्रवीण शाही 

तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के सपही खास गांव के छठस्थान की घटना
गांव के लोगों ने दी थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर, कार्रवाई की मांग की

संवाद न्यूज एजेंसी
पडरौना। तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के सपही खास गांव में सार्वजनिक पोखरे पर स्थित छठवेदियां शुक्रवार की रात शरारती तत्वों ने तोड़ दीं। शनिवार की सुबह ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई। इससे गांव के लोगों में जबरदस्त नाराजगी है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ तुर्कपट्टी थाने पर पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। इस मामले में कार्रवाई की मांग की।
सपही खास के निवासी भूपेंद्र राय, रवि शर्मा, राजेश राय, देवेंद्र कुमार, योगेंद्र राय, पवन कुमार, अभिषेक राय, आदित्य राय, बैजनाथ सहित कई लोगों ने अपने हस्ताक्षरयुक्त तहरीर दी है। इसमें बताया है कि उनके गांव में स्थित श्रीभैरवनाथ (उतानबाबा) स्थान के उत्तर तरफ सार्वजनिक पोखरा है। उसके किनारे छठ पूजा होती है। यहां काफी संख्या में छठवेदियां बनी हुई हैं।

शुक्रवार की रात शरारती तत्वों ने उनमें से कई वेदियों को तोड़ दिया। तहरीर देने वाले लोगों का आरोप है कि अराजक तत्व गांव के लोगों के बीच दंगा-फसाद कराने की कोशिश कर रहे हैं। इसे लेकर गांव में तनाव बना हुआ है। ग्रामीणों ने पुलिस को तहरीर देकर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है।
तुर्कपट्टी थाने के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सपही खास के ग्राम प्रधान और गांव के लोगों ने थाने आकर तहरीर दी है। उन्होंने बताया है कि कुछ छठवेदियों का ऊपरी हिस्सा तोड़ दिया गया है। मौके पर पुलिस भेजी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *