बघौचघाट। रामपुर महुआबारी के ग्राम प्रधान के खिलाफ केस दर्ज

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार 
शेर मोहम्मद 

बघौचघाट। रामपुर महुआबारी के ग्राम प्रधान के खिलाफ केस दर्ज होने व जेल जाने के बाद गांव के विकास कार्य अवरुद्ध होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान की शक्तियों व कार्य संपादन पर रोक लगाते हुए गांव की महिला सदस्य अनिता देवी को ग्राम सभा के कार्य संपादन का आदेश दिया है। विकास खंड पथरदेवा की ग्राम पंचायत रामपुर महुआबारी के प्रधान अफजल अंसारी के विरुद्ध पुलिस ने मारपीट के मामले में केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।

बघौचघाट थाना क्षेत्र के पकड़ियार गांव में आठ जुलाई को कुछ युवक लाठी डंडे से गांव के एक परिवार पर हमला कर महिलाओं, बच्चों को मारपीट कर घायल कर दिए थे। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। पुलिस ने जांच में ग्राम प्रधान अफजल अंसारी व पूर्व ग्राम प्रधान आरिफ ऊर्फ पोलन को भी आरोपी बताया था। पुलिस ने ग्राम प्रधान अफजल को नौ जुलाई को मालसी चौराहे से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया था जहां से उसे जेल भेज दिया गया था। इस दौरान गांव के गयासुद्दीन, आफताब आलम, गुलाम वारिस, सनाउल्लाह ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी कि ग्राम प्रधान के जेल जाने के बाद से गांव का विकास कार्य अवरुद्ध हो गया है। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी की रिपोर्ट पर 19 अगस्त को ग्राम प्रधान की शक्तियों पर रोक लगाते हुए गांव की महिला सदस्य अनिता देवी को ग्राम सभा की जिम्मेदारी सौंपी है। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि ग्राम प्रधान के पावर को सीज किया गया है। अग्रिम आदेश तक अनिता देवी कार्य करती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *