सफल समाचार
शेर मोहम्मद
रुद्रपुर। यूपी में डबल इंजन की नहीं डबल कमीशन की सरकार चल रही है। जनप्रतिनिधि जनता का काम करने के बजाय अपना काम बनाने में लगे हैं। हर विभाग में कमीशन के लिए भाजपा के जनप्रतिनिधियों में होड़ मची है। जनता इन जुमलेबाजों से छुटकारा पाने के लिए बेताब है। ये बातें कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और रुद्रपुर के पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह ने कहीं। वह शनिवार को पिड़रा पुल पर क्षतिग्रस्त एप्रोच का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि रुद्रपुर में चार जनप्रतिनिधि मिलकर एक पुल और एक सड़क नहीं बनवा पा रहे हैं। एक साल से पिड़रा पुल का एप्रोच धसने से बड़ी गाड़ियों का आवागमन ठप है। दोआबा के 52 गांवों के लोग लगातार आवागमन की दुश्वारी झेल रहे हैं। एप्रोच बचाने के नाम पर अब तक एक करोड़ रुपये खर्च हो गए, लेकिन हालात जस की तस बनी है। दोआबा में दो छोटे नालों पर पुल का निर्माण भी एक साल से चल रहा है। जनप्रतिनिधियों में बिना काम कराए श्रेय लेने की होड़ मची है। रुद्रपुर पकड़ी मार्ग को तीन जनप्रतिनिधि मिलकर सालो से बनवा रहे हैं। प्रदेश की सबसे जर्जर सड़क को सीएम और डिप्टी सीएम ने भी बनवाने का वादा किया था। मसलन सात सालों में प्रदेश सरकार के आला मंत्री और तीन विधायक मिलकर भी अब तक 10 किलोमीटर सड़क नहीं बनवा पाए। कहा कि रुद्रपुर क्षेत्र में नया काम करना तो दूर उनके कार्यकाल में हुए पुराने कार्यो की मरम्मत तक नहीं हो पा रही है। प्रदेश में सिर्फ जुमलेबाजी की सरकार चल रही है। इन जुमलेबाजों से जनता ऊब चुकी है। जनता इनसे छुटकारा पाने के लिए लोकसभा चुनाव का इंतजार कर रही है।