सफल समाचार
विश्वजीत राय
मदनपुर सुकरौली के प्राथमिक विद्यालय पर आयोजित ग्राम चौपाल में प्रभारी मंत्री जी ने राशन कार्ड हेतु कैंप लगाने के दिए निर्देश
कुशीनगर,तहसील खड्डा क्षेत्र के अंतर्गत मदनपुर भेड़ियारी के छितौनी तटबंध किलोमीटर 5.1 ठोकर नंबर 3 का निरीक्षण माननीय प्रभारी मंत्री श्री सतीश चंद्र शर्मा माननीय विधायक खड्डा विवेकानंद पाण्डेय जी एवं जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा किया गया।प्रभारी मंत्री ने कटाव रोकने के लिए लगाए गए पर्क्यूपाइन की स्थिति की जानकारी लिया साथ ही क्षेत्रीय विधायक द्वारा जहां-जहां भी नदी का बांध का कटाव हो रहा है, वहां वहां कटान रोकने के लिए व्यापक प्रपोजल बनाकर शासन को भेजने की बातों को जब कहा तो प्रभारी मंत्री ने एक्स ई एन एमके सिंह को तत्काल डीपीआर बनाकर शासन को भेजने का निर्देश दिया। प्रभारी मंत्री जी ने ठोकर का निरीक्षण कर बाढ़ के दृष्टिगत कटान रोधी एवं बचाओ कार्य हेतु अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड को आवश्यक निर्देश दिए।फसल क्षति से बचाओ कार्य से संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया।
– बाढ़ आने से शवदाह गृह स्थल के पास सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया । प्रभारी मंत्री जी ने कहा मुख्यमंत्री जी के दिशानिर्देश के क्रम में राज्य में प्रत्येक जनपद में सांसद एवं विधायक गणों द्वारा बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण किया जा रहा है। वहां उपस्थित किसानों से संवाद स्थापित कर समस्याओं को निस्तारण भी किया जा रहा है। यहां के किसानों की क्षति हुए फसलों के लिए परीयोजना बनाकर उन्हें लाभान्वित किया जायेगा।सरकार की जो भी योजनाएं है खासकर बाढ़ प्रभावित इलाकों में उनका लाभ पहुंचाया जाएगा।नारायणी नदी एक बड़ी नदी है विभिन्न प्रकार के आए हुए समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा।प्रभारी मंत्री जी ने बाढ़ से बचाव को लेकर किए जा रहे कार्यों का अधिकारियों से जानकारी लेते हुए खेतों को कटान से बचाव हेतु परक्युपाइन लगाने के दिए निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
तत्पश्चात प्रभारी मंत्री जी ने मदनपुर सुकरौली स्थित प्राथमिक विद्यालय में आयोजित चौपाल में भी हिस्सा लिया। राशन कार्ड में नए पत्रों को नहीं जोड़े जाने की शिकायत पर माननीय प्रभारी मंत्री जी ने तत्काल संबंधित विभागीय अधिकारी को शीघ्र कैंप लगाकर पात्र लाभार्थियों का नाम जोड़ने हेतु निर्देशित किया।प्रदेश सरकार द्वारा संचालित खाद्य वितरण प्रणाली के बारे में जनमानस को बताते हुए पात्र लाभार्थियों के नए परिवार के सदस्यों का राशन कार्ड में यूनिट बढ़ाने बनाने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया ।चौपाल के अंतर्गत प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं को जनमानस से रूबरू कराया तथा सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं वृद्धा पेंशन, उज्जवला कनेक्शन आदि के बारे में बताया। माननीय मंत्री जी ने कहा प्रदेश सरकार की प्रत्येक योजनाओं से समाज का प्रत्येक पात्र लाभार्थी लाभान्वित होना चाहिए एवं प्रत्येक पात्र लाभार्थियों को इसकी सुविधा मिलनी चाहिए।क्षेत्रीय विधायक द्वारा सरकार की योजनाओं और क्षेत्र की जनता को सबका साथ सबका विकास के बारे में बताया। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ आज सभी को मिल रहा है।
निरीक्षण एवं चौपाल के दौरान मा विधायक खड्डा,मुख्य विकास अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक उप जिलाधिकारी खड्डा, तहसीलदार खड्डा, डीपीआरओ, डीएसओ, अधि अभि बाढ़ खंड, एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।