सफल समाचार गणेश कुमार
दीपक केसरवानी हुए सम्मानित
सोनभद्र। प्रख्यात,गांधीवादी चिंतक, विचारक, दूद्धि- रॉबर्ट्सगंज के संयुक्त विधानसभा के प्रथम विधायक बृजभूषण मिश्र “ग्रामवासी जी” की 124 वीं जयंती, उनके द्वारा संपादित/ प्रकाशित ग्रामवासी साप्ताहिक समाचार पत्र की 100 वी वर्षगांठ के अवसर पर चोपन नगर स्थित ग्रामवासी सेवा ट्रस्ट के सभागार में आयोजित विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह में विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट के निदेशक, सोनघाटी पत्रिका के प्रधान संपादक/इतिहासकार दीपक कुमार केसरवानी को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, ग्रामवासी जी की सुपुत्री शुभांशा मिश्र द्वारा मालयार्पण कर, श्रीफल, अंगवस्त्रम एवं विमोचित कृति अवध ग्रामवासी विशेषांक, ग्रामवासी जी द्वारा साप्ताहिक समाचार पत्र ग्रामवासी के संपादकीय लेखो का संकलन (तपती धरती के अग्नि पुष्प) प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर अपने उद्बोधन में श्री केसरवानी ने 14 जुलाई 1994 को रॉबर्ट्सगंज नगर को जनपद मुख्यालय घोषित किए जाने के लिए ग्रामवासी जी द्वारा प्रदर्शन मे नगर वासियों का समर्थन,31 समर्थको के साथ गिरफ्तारी पर विस्तृत प्रकाश डाला।श्री केसरवानी के सम्मानित होने पर जनपद के सामाजिक, सांस्कृतिक संगठनों के सदस्यों एवं पदाधिकारी ने हर्ष व्यक्त किया है।