सफल समाचार
प्रवीण शाही
शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेजा, घर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया
पडरौना। तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के गुरवलिया बाजार की एक युवती ने सोमवार को अपने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। आनन-फानन घरवाले फंदे से शव उतारे और अंतिम संस्कार के लिए लेकर बागीचे में चले गए। चिता पर शव रखकर मुखाग्नि देने की तैयारी चल रही थी। इसी बीच पहुंची पुलिस को देखकर सभी लोग भाग निकले। पुलिस ने चिता से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पड़ोस की महिलाओं से पूछताछ की।
बताया जा रहा है कि तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के गुरवलिया बाजार निवासी रतन वर्मा की 18 वर्षीय बेटी रमा ने सुबह करीब नौ बजे घर में फंदा लगा लिया। उस समय घर पर सिर्फ उसकी छोटी बहन थी। माता-पिता खेत में काम करने गए थे। छोटी बहन के शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे और रतन वर्मा को इसकी जानकारी दी।
शव को घरवाले नीचे उतारे और गांव के बागीचे में दाह संस्कार के लिए लेकर चले गए। इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। बागीचे में करीब 11 बजे पहुंची पुलिस को देखकर सभी लोग भाग निकले। पुलिस शव को कब्जे में लेकर रतन के घर पहुंची। युवती की मां भी घर पर नहीं मिली। करीब आधे घंटे तक पुलिस गांव में रही। पड़ोस की महिलाओं से घटना के बारे में पूछताछ की, लेकिन किसी ने ठोस जानकारी नहीं दी।इसके अलावा पुलिस ने गांव के अन्य लोगों से भी संपर्क किया। किसी ने युवती के फंदा लगाने की वजह नहीं बताई।
तुर्कपट्टी के प्रभारी थानाध्यक्ष जीत बहादुर यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बाद में घरवाले थाने पर आए। घरवाले बोल रहेे हैं कि बेटी मानसिक अवसाद में रहती थी, लेकिन मामला संदिग्ध लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह पता चलेगी और आगे की कार्रवाई होगी।