कसया-तरकुलवा के बीच 33केवीए मेन लाइन में फाल्ट होने से 350 गांवों की आपूर्ति ठप

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार 
शेर मोहम्मद 

 

देवरिया। कसया-तरकुलवा के बीच 33केवीए मेन लाइन में फाल्ट होने से मंगलवार रात करीब आठ बजे तरकुलवा बिजली घर की आपूर्ति ठप हो गई, जो 9 बजे रात्रि तक बहाल नहीं हुई। बिजली सप्लाई नही होने से क्षेत्र के 350 गांवों की लगभग पांच लाख की आबादी उमस भरी गर्मी से बेहाल रही।

तरकुलवा सबस्टेशन की मेन सप्लाई कसया पावर हाउस से होती है। जिससे सबस्टेशन में लगे तरकुलवा, गढ़रामपुर, बंजरिया और पथरदेवा फीडरों से जुड़े लगभग 350 गांवों को बिजली सप्लाई दी जाती है। मंगलवार रात 8 बजे कसया से आने वाली 33 केवीए की मेन सप्लाई में अचानक फाल्ट हो गया। जिससे समूचे इलाके की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। बिजली के अभाव में उमस भरी गर्मी में लोग बेहाल रहे। क्षेत्रीय जनता का कहना है कि रोज- रोज फाल्ट होने से नींद हराम हो गई है। इस संबंध में अवर अभियंता संदीप कुमार ने बताया कि मेन सप्लाई में फाल्ट है, कर्मचारी फाल्ट ढूढ़ने में लगे हैं बहुत जल्द खराबी ठीक करके बिजली सप्लाई चालू कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *