बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर में चल रहे एनसीसी के 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
विश्वजीत राय 

120 कैडेट्स ने पोजीशन लेकर साधा लक्ष्य पर निशाना

पकवा इनार। बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर में चल रहे एनसीसी के 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (सीएटीसी-164) के चौथे दिन बुधवार को कुल 120 कैडेट शामिल हुए। उन कैडेट्स को फिल्ड सिग्नल व सेक्शन फारमेशन, ट्रैफिक नियम, फर्स्ट एड, स्वास्थ्य व स्वच्छता की जानकारी दी गई।

शिविर के प्रशासनिक ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल वी कृष्ण की देखरेख में कैडेट्स ने सुबह काॅलेज ग्राउंड पर पीटी परेड किया। उसके बाद कैडेट्स को फील्ड सिग्नल यानी बिना शोरगुल के ही युद्ध को आगे बढ़ाने व सेक्शन फाॅरमेशन यानी युद्ध के दौरान टुकड़ी में होकर युद्ध करने की कला को सिखाया गया। कैडेट्स को प्राथमिक उपचार (फर्स्ट एड), उनके स्वास्थ्य व स्वच्छता के बारे में विशेष जानकारी दी गई। किसी के दुर्घटना होने पर जरूरी मदद करने के टिप्स भी दिए गए।

इसके बाद बुद्ध इंटर कॉलेज कुशीनगर के स्टेडियम परिसर में 120 कैडेट्स को फायरिंग के लिए पोजीशन का तरीका और लक्ष्य के भेदन की जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण में खेलकूद व जीवन चरित्र निर्माण पर वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई।
इसमें श्वेता शर्मा, सोनाली, राजनी यादव, पप्पू, छोटू, प्रदीप कुमार, संजीव आर्य, रामजी सिंह, साक्षी शर्मा, प्रीति कुमारी, अंकित यादव, गोविंद यादव, कुलदीप सिंह, पवन गुप्ता शामिल हुए।

इस दौरान लेफ्टिनेंट डाॅ. उमाशंकर त्रिपाठी, लेफ्टिनेंट वेद प्रकाश मिश्र, लेफ्टिनेंट वेद पाल, लेफ्टिनेंट केएन मिश्र, सूबेदार प्रशांत सिंह, सुरेश कुमार, लखविंदर सिंह, हवलदार हरप्रीत सिंह, सूर्य कुंवर, राजकुमार, दीपक, छम, कुलदीप, सतवीर, रुपक, मान सिंह आदि मौजूद रहे।

चार लाख हादसों में डेढ़ लाख गंवा देते हैं जिंदगी : टीआई
बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर में चल रहे एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में बुधवार को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। इसमें कैडेट्स को सड़क सुरक्षा नियमों का पालने करने के लिए प्रेरित किया गया। टीआई सत्य सन्याल शर्मा ने कहा कि ट्रैफिक नियम के अनुपालन से आवागमन सुचारु ढंग से चलता है। जाम में फंसे वाहन के चालू होने से ईंधन का नुक़सान होता है। बाइक चालक हेलमेट व चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाकर ही चलना चाहिए। सड़क पर गाड़ी चलाने से पहले ईंधन, हवा, लाइट, नंबर, फिटनेस, बीमा आदि होना चाहिए। गाड़ी चलाते समय कदापि मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *