सफल समाचार
शेर मोहम्मद
भाटपाररानी। तहसील के अधिवक्ता संघ की बैठक बुधवार को तहसील सभागार में हुई। इसमें हापुड़ जनपद न्यायालय में पुलिस द्वारा महिला अधिवक्ताओं पर किए गए बर्बरता पूर्ण लाठी चार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की गई। अधिवक्ताओं ने इसके विरोध में न्यायालय का बहिष्कार कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी भाटपार रानी को सौंपा। ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने कहा है कि न्यायालय परिसर में वह भी महिला अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज की घटना लोकतंत्र के विरुद्ध है। घायल महिलाओं का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
हम सब अधिवक्ता इस घटना से आहत हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक हापुड़ सहित दोषी पुलिस कर्मियों को निलंबित कर उनके विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इस दौरान बार संघ के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, उपाध्यक्ष बृजेश कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री धनंजय प्रताप मौर्य, रामप्रवेश उपाध्यक्ष ,चंद्रशेखर सिंह आदि मौजूद रहे। संवाद