सफल समाचार
सुनीता राय
गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां चौरी चौरा इलाके के प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणपुर में महिला शिक्षकों ने प्रधानाचार्य की पिटाई कर दी। आरोप है कि प्रधानाचार्य ने मीटिंग बुलाई और इसी दौरान महिला शिक्षकों अपशब्द कह दिया। इससे नाराज महिला शिक्षक एकजुट हो गईं और हंगामा करने लगी।
इस दौरान कुछ महिला शिक्षकों ने चप्पल निकाल दिया और प्रधानाचार्य की पिटाई शुरू कर दी। घटना की सूचना पर नायब तहसीलदार मौके पर पहुंच गए। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, सरदार नगर क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणपुर अंग्रेजी मीडियम है। यहां पर पांच महिला शिक्षक तैनात हैं। प्रधानाचार्य सुभाष शर्मा मीटिंग कर रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान एक महिला शिक्षक को उन्होंने अपशब्द कह दिय। इसी बात से नाराज होकर महिला शिक्षक के एकजुट हो गईं और चप्पल निकाल कर प्रधानाचार्य की पिटाई कर दी।
प्राथमिक विद्यालय में मौजूद अन्य स्टाफ ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया और फिर घटना की सूचना शिक्षा विभाग, नायब तहसीलदार और पुलिस को दी गई।