केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर व विधायक पत्नी जय देवी कौशल का बेटा बीते 2020 शराब पीने से 2020 में हुई थी मौत

उत्तर प्रदेश लखनऊ

सफल समाचार 
मनमोहन राय 

केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर व विधायक पत्नी जय देवी कौशल का बेटा बीते 2020 शराब पीने से 2020 में हुई थी आकाश की मौत । बीती 19 अक्टूबर 2020 में सांसद कौशल किशोर के बड़े बेटे आकाश किशोर उर्फ जैवी का निधन हो गया था।

लखनऊ में दुबग्गा थाना क्षेत्र के बेगरिया गांव में केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर व विधायक पत्नी जय देवी कौशल का बेटा बीते 2020 शराब पीने से 2020 में हुई थी आकाश की मौत । बीती 19 अक्टूबर 2020 में सांसद कौशल किशोर के बड़े बेटे आकाश किशोर उर्फ जैवी का निधन हो गया था। आकाश किशोर को किडनी की समस्या से मौत हो गई थी।

आकाश किशोर नशे का आदी था, मौत हो जाने के बाद कौशल किशोर ने नशा मुक्त आंदोलन की मुहिम चलाई। बीते साल 2021 में केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के दूसरे बेटे आयुष किशोर की पत्नी अंकिता ने हाथ की नस काटकर खुदकुशी करने का प्रयास किया की था। अंकिता ने हाथ की नस काटने से पहले वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। आयुष का नाम तब विवादों में आ गया जब उसने अपने ही ऊपर गोली चलवाने का आरोप लगा। पुलिस जांच में भी खुलासा हुआ कि आयुष ने अपने साले आदर्श के जरिये खुद पर गोली चलवाई थी।

पुलिस का कहना था कि आयुष ने अंकिता के साथ लव मैरिज की थी। दावा किया गया है कि कौशल किशोर इस शादी से खुश नहीं थे इसलिए आयुष अलग अपनी पत्नी के साथ रहने लगा। इससे पहले अंकिता ने वीडियो में रो-रोकर आयुष और उसके घरवालों पर आरोप लगाया था। उसने कहा था की ‘आयुष मेरी कोई गलती नहीं थी, तब भी तुमने मुझे छोड़ दिया। मैने कुछ नहीं किया फिर भी फंसा दिया। झूठे आरोप लगा दिए, मैने कहां गलती की? तुमसे शादी की, तुम्हारे साथ रही यह गलती की। मैं तुम्हारे साथ खुश थी जैसी भी मैं थी। तुमने गलत कर दिया मेरे साथ, जीने की कोई वजह नहीं छोड़ी।1 सितम्बर 2023 की बीती रात कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर के घर उनके दोस्त विनय श्रीवास्तव की गोली मार कर हत्या कर दी गई। जिसमे विकास किशोर का पिस्टल मौके से बरामद हुआ गोली विकास के पिस्टल से चली।लोगो की माने तो राजनीति विरासत को भी लेकर बेटो में रंजिश बनी रहती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *