सफल समाचार
विश्वजीत राय
तमकुहीरोड। अहिरौलीदान गांव में पशुपालन विभाग की तरफ से पशुओं में लंपी बीमारी से बचाव के लिए दवा वितरित की गई। इस दौरान डॉक्टरों ने पशुओं की जांच कर पशुपालकों को बीमारी से बचाव के लिए जरूरी उपाय सुझाए।
लंपी वायरस से क्षेत्र के बभनौली, सलेमगढ़, अहिरौलीदान, विरवट कोंन्हवलिया सहित अन्य कई गांवों के पशु लंपी वायरस की चपेट में आए हैं। इसकी जानकारी होने पर सेवरही पशुपालन विभाग से पशु चिकित्सक अनिल कुमार, अनूप राव, जयप्रकाश यादव, पवन गोंड़, रंजेश यादव शुक्रवार को विरवट कोंन्हवलिया और अहिरौलीदान गांव पहुंचे। उन्होंने गांव के पशुओं की जांच कर पशुपालकों को लंपी समेत अन्य बीमारियों से बचाव के उपाय बताए।
इस दौरान अरविंद सिंह पटेल, संजय सिंह, रामायण सिंह, दिनेश गोंड़, राजेंद्र सिंह, महंथ सिंह, राजू सिंह आदि मौजूद रहे