सफल समाचार
सुनीता राय
गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम में रूप में संचालित स्पोर्ट्स साइंस (खेल विज्ञान) की पढ़ाई के लिए छात्रों में उत्साह नहीं दिख रहा है। सत्र 2022-23 में 60 सीट के सापेक्ष महज छह छात्रों प्रवेश लिया था। सत्र 2023-24 में भी इस पाठ्यक्रम को लेकर छात्रों में रूचि नहीं दिख रही है। अबतक महज सात छात्रों ने ही शुल्क जमा कर प्रवेश लिया है।
गोरखपुर विश्वविद्यालय में प्रोफेशनल कोर्स के तौर पर सत्र 2022-23 से स्पोर्ट्स साइंस (खेल विज्ञान) का पाठ्यक्रम शुरू किया। जिसके लिए 60 सीट निर्धारित की गईं। पहले ही साल 90 फीसदी सीट खाली रह गईं। दूसरे सत्र से छात्रों की संख्या बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन इस बार भी अपेक्षा से कम आवेदन आए।
सत्र 2023-24 के लिए के लिए सिर्फ 26 छात्रों ने आवेदन किया। उसमें से अभी तक महज सात छात्रों ने शुल्क जमा कर प्रवेश लिया है। इस पाठ्यक्रम के प्रति छात्रों की रुझान नहीं होने के पीछे जिम्मेदार जागरूकता का अभाव बता रहे हैं।
प्रति सेमेस्टर 14 हजार रुपये है फीस
स्पोर्ट्स साइंस के पाठ्यक्रम के तहत तीन साल में छह सेमेस्टर की पढ़ाई होती है। गोविवि में सेल्फ फाइनेंस के अंतर्गत संचालित इस पाठ्यक्रम के लिए अभ्यर्थियों से प्रति सेमेस्टर 14 हजार रुपये फीस ली जाती है।