सफल समाचार
सुनीता राय
निवर्तमान वीसी जीडीए महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल खोराबार टाउनशिप और मिनी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स सहित अन्य योजनाओं में शिद्दत के साथ काम किया गया। राप्तीनगर विस्तार, टाउनशिप एवं स्पोर्ट्स सिटी योजना का प्रारूप तैयार है।
शासन की ओर से शुक्रवार की देर रात आईएएस अफसरों के तबादले की सूची जारी हुई। इसमें जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर को डीएम संतकबीरनगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की कई बहुप्रतीक्षित योजनाओं को धरातल पर उतारने में उपाध्यक्ष की विशेष भूमिका रही।
रामगढ़ ताल फ्रंट, राप्तीनगर विस्तार टाउनशिप एवं स्पोर्ट्स सिटी योजना, फूड पार्क, गोरखनाथ क्षेत्र में मिनी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स निर्माण कार्य, रामगढ़ताल रिंग रोड, सुमेर सागर ताल के सुंदरीकरण कार्य, नया गोरखपुर योजना, कन्वेंशन सेंटर और जीडीए की महायोजना 2023 को लागू करने के लिए शासन की शासकीय समिति की सुझावों का पालन करते हुए अंतिम रिपोर्ट भेजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मूलरूप से हरियाणा, रोहतक निवासी वर्ष 2015 बैच के आईएएस महेंद्र सिंह तंवर ने बीटेक करने के बाद निजी कंपनी में काम किया। गाजियाबाद नगर निगम में नगर आयुक्त, बहराइच और एटा में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, शाहजहांपुर में सीडीओ के रूप में कार्य कर चुके आईएएस अधिकारी महेंद्र सिंह तंवर को शासन ने वर्ष 2022 के सितंबर माह में जीडीए उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी।