दिन में दो बार जिला समाज कल्याण अधिकारी ने लापता छात्रा की पिता से की बात

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
विश्वजीत राय 

पकवा इनार। कसया क्षेत्र के राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय सिरसिया हेतिमपुर से कक्षा नौ की छात्रा के तीन दिन से लापता होने को लेकर उसके पिता के काफी परेशान होने की बात सामने आई है। घटना के तीसरे दिन शाम सात बजे के बाद मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर उन्होंने यह बात कही।

पिता ने फोन पर बताया कि पुलिस मामले में कुछ ठोस प्रयास नहीं कर रही है। बताया कि केस पंजीकृत होने के बाद मामले में विवेचक एसआई का फोन आया था। उनसे बात हुई है, लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने की बात कही गई है। पुत्री की तलाश में सुबह से ही संभावित जगहों व रिश्तेदारों के घर पता कर रहा हूं। सहजनवा व गोरखपुर नगर में पहुंचकर खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला है।

उन्होंने बताया कि रविवार को दिन में दो बार जिला समाज कल्याण अधिकारी विनय कुमार ने सुबह करीब 11 बजे और शाम चार-पांच बजे के बीच बातचीत की। उन्होंने छात्रा के सुराग के बारे में जानकारी हासिल की। पिता ने बताया कि उनकी पुत्री की भावना कभी गलत नहीं रही है। उसमें टैलेंट है। सहेलियों के साथ रहना व घूमने-फिरने की आदत रही है। पिता ने कहा कि उनकी पुत्री गलत नहीं है।
इस संबंध में सीओ कुंदन सिंह ने कहा कि लापता छात्रा का सुराग नहीं लगा है, लेकिन पुलिस ढूंढने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उम्मीद है कि छात्रा को जल्द खोज लिया जाएगा।

प्रधानाचार्य नहीं उठा रहीं फोन
विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य सुमन शर्मा के नंबर पर संपर्क करने पर वह काॅल रिसीव नहीं कर रही हैं। यह दशा शनिवार व रविवार दोनों दिन रही। वहीं, उनके काल रिसीव न करने के चलते व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर जवाब मांगा गया, लेकिन उन्होंने उसका भी जवाब नहीं दिया। इससे प्रभारी प्रधानाचार्य की गंभीरता व सक्रियता का पता चल रहा है।

विद्यालय में कोई जिम्मेदार नहीं था
रविवार दोपहर बाद करीब साढ़े 12 बजे आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय में कोई जिम्मेदार नहीं मिला। प्रभारी प्रधानाचार्य सुमन शर्मा का कक्ष खाली था। इसके अलावा गेट पर तैनात गार्ड आने-जाने वाली छात्राओं के परिजनों के प्रवेश के लिए गेट खोल व बंद कर रहा था। जहां छात्राएं गार्ड कक्ष में पहुंचकर पंजिका में अपनी डिटेल अंकित कर छात्रावास में चली जाती थीं। वहीं, गार्ड कक्ष के सामने आजमगढ़ व पडरौना से पहुंचीं दो महिलाओं ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उनकी पुत्रियां विद्यालय में पढ़ती हैं। उनसे भेंट करने आई हैं, लेकिन घंटों से इंतजार कर रही हैं। छात्रावास में सूचना दे चुकी हैं, लेकिन अब तक पुत्रियों से मुलाकात नहीं हो सकी है। महिलाएं काफी परेशान दिखाई दे रही थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *