सफल समाचार
शेर मोहम्मद
देवरिया। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के नगरौली गांव में शनिवार की रात में चारपाई हटाने के विवाद एक शिक्षक की ईंट और लाठी-डंडे से पीटकर हत्या का दी गई। बीच-बचाव करने गए परिवार की दो महिलाओं सहित पांच को भी आरोपियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद जमकर ईंट-पत्थर भी चलाए गए। पुलिस ने मामले में पांच लोगों के खिलाफ हत्या, बलवा का केस दर्ज कर लिया है।
घटना दो समुदायों से जुड़ी होने के कारण भारी संख्या में पुलिस रात में ही गांव पहुंच गई और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि घटनास्थल पर रविवार की सुबह सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी, एसडीएम सदर योगेंद्र गोंड पहुंच पहुंच गए। एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। तनाव को देखते हुए गांव में फोर्स तैनात की गई है।
उपनगर से सटे नगरौली बाजार निवासी परशुराम प्रसाद (53) एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक थे। शनिवार रात साढ़े दस बजे के लगभग वे साइकिल से घर जा रहे थे। रास्ते पर एक समुदाय विशेष के लोग बैठे थे। रास्ते से किनारे हट जाने की बात पर वे लोग उलझ गए। कुछ देर में और लोग एकत्रित होकर शिक्षक पर हमला बोल दिए। साथ ही ईंट-पत्थर भी चलाने लगे, जिससे शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर में गंभीर चोट आई। आननफानन उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पिता को बचाने पहुंचे पुत्र कृष्णा, रविशंकर, पुत्री पिंकी, रिंकी को भी हमलावरों ने मारपीट कर घायल कर दिया। उनका सीएचसी गौरी बाजार में इलाज कराया गया। मामला दो समुदायों के बीच होने की सूचना मिलते ही काफी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक के पुत्र रविशंकर की तहरीर पर पुलिस ने नगरौली गांव निवासी इम्तियाज उर्फ सिपाही, शाहजहां खातून, रबीना, सानिजा, गुलाब के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। रात में ही आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
रात में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। एक व्यक्ति के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौत हो गई। पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।