राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलतापूर्वक आयोजन हेत प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 

राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलतापूर्वक आयोजन हेत प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

राष्ट्रीय लोक अदालत का 09 सितंबर 2023 को होगा आयोजन 

अधिक से अधिक वादों का कराएं निस्तारण-अशोक कुमार यादव जिला जज 

राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 09.09.2023 के सफलतापूर्वक आयोजन एवं अधिकाधिक उपयुक्त प्रकरणों के निस्तारण हेतु आज सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र के विश्राम कक्ष में समस्त बैंक शाखा प्रबन्धकों की आज दिनांक 04.09.2023 को बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में श्री प्रविण कुमार सिंह एल०डी०एम०, रीतेश कुमार मुख्य प्रबन्धक इण्डियन बैंक, क्षेत्रा अधिकारी भारतीय स्टेट बैंक रामसूरत व अन्य बैंको के शाखा प्रबन्धक उपस्थित हुए।सचिव  एहसानुल्लाह खान द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक उपयुक्त लम्बित एवं प्री-लिटीगेशन स्टेज पर ऋण सम्बन्धी प्रकरणों को निस्तारित करने का निर्देश दिया गया।

इस निमित्त एल०डी०एम० इण्डियन बैंक, सोनभद्र से अपेक्षा की गयी कि वे समस्त बैंकों के शाखा प्रबन्धकों को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी करें। एल०डी०एम० इण्डियन बैंक, सोनभद्र द्वारा पूर्व की तुलना में, संख्या की दृष्टि से अधिक प्रकरणों के निस्तारण की संभावना प्रकट की गयी।इसके साथ ही उक्त रा०लो०अ० में अधिकाधिक प्रकरणों को निस्तारित होने के संबंध में उक्त रा० लो० अ० का जनपद सोनभद्र में व्यापक प्रचार प्रसार हेतु अशोक कुमार यादव जिला जज एवम अन्य न्यायिक अधिकारीयों द्वारा जनपद न्यायालय सोनभद्र के प्रांगण से प्रचार वाहनों को झण्डी दिखाकर रवाना किया गया ।उक्त सूचना प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र श्री एहसानुउल्लाह खान, विशेष न्यायाधीश एसी0एस0टी द्वारा की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *