एसडीएम व क्षेत्राधिकारी ने ओबरा एसएचओ को कार्यवाही करने का दिया आदेश

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 

एसडीएम व क्षेत्राधिकारी ने ओबरा एसएचओ को कार्यवाही करने का दिया आदेश

ओबरा/सोनभद्र – स्थानीय थाना अंतर्गत राम राम विसुन पुत्र रघु निवासी बैरपुर टोला टेढ़ीटेन 26 अगस्त को अपने निजी वाहन संख्या यूपी-64- एल-9350 से ओबरा कोतवाली आए हुए थे। अपने निजी कार्य को लेकर जब वह अपने घर की ओर रात करीबन 08.30 बजे जा रहे थे,तभी रेणुका नदी पर बनाए गए राखी पुल से ज्यो ही उतरे कुछ अज्ञात लोगों ने बोलेरो गाड़ी नंबर यूपी- 64-टी-1101 से राम विसुन और उनके पुत्र का पीछा करने लगे अचानक बोलेरो सवार अज्ञात लोगों ने गाड़ी से धक्का दिया।जिससे उक्त पक्ष बाइक से गिर गए तभी बोलेरो सवार पांच अज्ञात लोगों ने गाड़ी से उतरकर बिना कारण दोनों लोगों को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए,मारने पीटने लगे।पीड़ित पक्ष ने अपने बचाव में जोर-जोर से चिंलाते हुए आवाज लगाने लगे तभी आस-पास के लोग इकट्ठा होने लगे।स्थानीय लोगों को देखकर बोलेरो सवार वहां से रफू चक्कर हो गए।

तभी पीड़ित ने डायल 112 पर सूचना दी मौके पर पहुंचे पी.आर.बी को घटना की पूरी जानकारी दी पी.आर.बी द्वारा पीड़ित पक्ष को ओबरा थाने ले आया गया व अपने बचाव में रात भर ओबरा थाने में ही अपनी रात गुजारीa और सुबह 27 अगस्त को लिखित तहरीर से ओबरा थाने को अवगत कराया ओबरा थाने द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द ही इस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।और वहीं ओबरा थाने द्वारा संतोषजनक किसी प्रकार का कार्यवाही न होने से शनिवार 2 सितंबर संपूर्ण समाधान दिवस पर उन्होंने अपने बातों को रखा जिस पर एसडीएम,क्षेत्राधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल ओबरा एसएचओ को कार्यवाही करने का आदेश जारी किया।वहीं पीड़ित पक्ष द्वारा बताया गया कि हमें आए दिन जान माल का खतरा बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *