हापुड़ की घटना के विरोध में जिला एवं सत्र न्यायालय के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को विरोध जताया सचिव और डीजीपी का पुतला जलाया

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
विश्वजीत राय 

कुशीनगर। हापुड़ की घटना के विरोध में जिला एवं सत्र न्यायालय के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को विरोध जताया। जनपद मुख्यालय स्थित न्यायालय के गेट पर मुख्य सचिव और डीजीपी का प्रतीकात्मक पुतला जलाया और नाराजगी व्यक्त की।

जनपद सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कुमार शाही के नेतृत्व में अधिवक्ता प्रदर्शन करते हुए करीब 11:30 बजे न्यायालय के गेट पर पहुंचे। हाथों में मुख्य सचिव एवं डीजीपी का पुतला लिए नारे लगा रहे थे। ये लोग हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस प्रशासन की तरफ से बर्बरतापूर्वक कार्रवाई का आरोप लगा रहे थे। प्रदर्शन के बाद अधिवक्ताओं ने दोनों शीर्ष अधिकारियों के पुतलों को आग के हवाले कर दिया।

इस दौरान जनपद सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के महामंत्री राकेश कुमार मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश मणि त्रिपाठी, वरिष्ठ अधिवक्ता विंध्यवासिनी प्रकाश त्रिपाठी, हरिशंकर दीक्षित, मुकेश कुमार पांडेय आदि शामिल थे।

कसया दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं ने भी जताया विरोध

कसया। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर नगर स्थित दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं का भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा। अधिवक्ताओं ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की तथा डीजीपी का प्रतीकात्मक पुतला जलाया। पूर्व मंत्री आनंद राय ने कहा कि जब तक इस घटना में शामिल दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई और अधिवक्ताओं पर दर्ज फर्जी केस वापस नहीं लिए जाते हैं, तब तक हड़ताल और विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। अधिवक्ताओं को अपनी ताकत दिखानी चाहिए, ताकि सबको समझ में आ जाए की न्याय कैसे लिया जाता है। इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश श्रीवास्तव, मंत्री दीनदयाल मल्ल, अशोक राय, रवींद्रमणि, सुबोध पाठक, सोहराब अली, राकेश सिंह, अरुण राय सहित अन्य अधिवक्ता माैजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *