माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) और माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई) गुट से जुड़े शिक्षकों ने मंगलवार को काला दिवस मनाया

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
विश्वजीत राय 

पडरौना। माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) और माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई) गुट से जुड़े शिक्षकों ने मंगलवार को काला दिवस मनाया। शिक्षकों ने माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अधिनियम 1982 की धारा 18 एवं 21 समाप्त होने पर नाराजगी जताई।

माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश मंत्री राजीव यादव और माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई) गुट के पदाधिकारी आस नारायण राय ने कहा कि धारा 18 समाप्त होने से तदर्थ प्रधानाचार्य का वेतन समाप्त हो जाएगा। इसके अलावा धारा 21 के समाप्त होने से शिक्षकों की सेवा सुरक्षा खतरे में आ जाएगी। जब तक यह धारा समाप्त नहीं हुई थी, तब तक किसी शिक्षक/प्रधानाचार्य पर होने वाली दंडात्मक कार्रवाई प्रबंधक की तरफ से होने पर उसका अनुमोदन डीआईओएस करते थे। उसके बाद दंडित शिक्षक या प्रधानाचार्य की पत्रावली चयनबोर्ड को भेजी जाती थी।

चयन बोर्ड के अनुमोदन के बाद कार्रवाई पूर्ण मानी जाती थी। इसलिए इन धाराओं में हुए संशोधन शिक्षक हित में नहीं है। उन्होंने चेताया कि यदि संगठन की मांगें शीघ्र नहीं पूरी हुईं तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। राम मिलन सिंह, अजय कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह आदि ने चयनबोर्ड के बदलाव को शिक्षकों के लिए हितकर नहीं होने की बात कही। इस दौरान सुरेंद्र कुमार सिंह, सुरेश प्रताप सिंह, रमेश कुमार, संजय सिंह, बृजेश कुमार, आनंद शुक्ल, अभिषेक भारती, विशाल राव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *