सफल समाचार
विश्वजीत राय
कड़ियार बाजार(कुशीनगर)। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के इनरही गांव के पास सोमवार की देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाश की गोली से एक सिपाही जख्मी हो गया, जबकि पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी और पकड़ा गया। उसका साथी भागने में सफल रहा। मऊ जिले का रहने वाला शातिर बदमाश हत्या के प्रयास और लूट के मामले में वांछित था। उस पर 50 हजार रुपये का इनामी घोषित था। बदमाश के पास से पिछले महीने लीलाधर छपरा में एक व्यक्ति को गोली मारकर लूटी गई बाइक, एक पिस्टल, चार कारतूस पुलिस ने बरामद किए हैं। घायल बदमाश और सिपाही का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस को सूचना मिली कि सोमवार की रात एक शातिर बदमाश बिहार भागने वाला है। नेबुआ नौरंगिया, सदर कोतवाली पुलिस और स्वॉट टीम ने इनरही के पास देर रात को घेराबंदी कर वाहन चेकिंग शुरू कर दी। एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि बिना नंबर की गुजर रही बाइक को पुलिस टीम ने रोकने का इशारा किया तो बाइकसवार ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। बांह में गोली लगने से सिपाही अरविंद गिरी घायल हो गए। पुलिस की फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी और पकड़ा गया। पुलिस ने बदमाश की पहचान मऊ जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर काझा गांव के निवासी हिमांशु यादव उर्फ गोविंद के रूप में की। गाजीपुर जिले का इसका साथी अजय पुलिस को चकमा देकर भाग निकला।
पुलिस नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के लीलाधर छपरा गांव में पिछले महीने महराजगंज जिले के एक व्यक्ति को गोली मारकर हुई बाइक लूट की वारदात में शामिल होने का दावा कर रही है। इस मामले में बदमाश वांछित था और पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इसके अलावा हिमांशु पर देवरिया, मऊ, गाजीपुर जिले में एक दर्जन से अधिक हत्या, लूट, छिनैती और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। घायल बदमाश का पुलिस कस्टडी में जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
देवरिया पुलिस को चकमा देकर भागा था हिमांशु, कुशीनगर मुठभेड़ में दबोचा गया
– गाजीपुर का इसका साथी अजय भागने में रहा सफल, तीनों एक साथ घटना को देते थे अंजाम
– जेल में हुई थी तीनों की दोस्ती, बदमाशों से जुड़े नेटवर्क को खंगाल रही देवरिया और कुशीनगर पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी
पडरौना। देवरिया के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के पननहा गांव निवासी मन्नू यादव को कालावन के पास सोमवार की रात मुठभेड़ में पुलिस ने दबोच लिया, जबकि इसका साथी मऊ जिले का हिमांशु यादव उर्फ गोविंद भागने में सफल रहा। पुलिस की घेराबंदी के बाद हिमांशु अपने साथी अजय के साथ पश्चिमी चंपारण भाग रहा था कि पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने के बाद इनरही के पास पकड़ा गया। उसका दूसरा साथी अजय भागने में सफल रहा।
गाजीपुर जिले के अजय, देवरिया के मन्नू और मऊ के हिमांशु जेल में अलग-अलग मामलों में बंद थे। तभी इनकी दोस्ती हुई। देवरिया के रूद्रपुर और कटाई चौराहा पर ग्राहक सेवा केंद्र से हुई लूट के मामले में हिमांशु शामिल रहा है। पुलिस की पूछताछ में यह राज खुला।
अजय, मन्नू और हिमांशु तीनों शातिर बदमाश हैं। एक साथ मिलकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। पुलिस की मानें तो 10 अगस्त को नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के हाइवे पर लीलाधर छपरा गांव के पास गोली मारकर महराजगंज जिले के मटिनहिया गांव निवासी 45 वर्षीय अलाउद्दीन अंसारी को गोली मारकर नई बाइक तीनों बदमाशों ने लूट ली थी। अलाउद्दीन नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के बाबूराम बेलवनिया गांव निवासी अपने साढू के बेटे मैनुद्दीन का बैंक में खाता खुलवाकर लौट रहा था। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश देवरिया पहुंचे और मन्नु यादव के जानने वाले के घर रुके। 12 अगस्त को रूद्रपुर कस्बे से ग्राहक जनसेवा केंद्र से 40 हजार और 14 अगस्त को गौरीबाजार थाना क्षेत्र के कटाई चौराहे पर एक सहज जनसेवा केंद्र संचालक पर फायरिंग कर दो लाख रुपये लूट लिया था। इस घटना को अंजाम देने के बाद हिमांशु और अजय अपने घर चले गए। 28 अगस्त को हिमांशु गाजीपुर अजय के घर गया और दोनों मिलकर गाजीपुर के कास्माबाद कस्बे में एक दुकानदार को गोली मारकर लूट की कोशिश किए। भीड़ जुट जाने के कारण लूट में असफल रहे। दोनों पडरौना भागकर आए। सोमवार को अजय को पडरौना छोड़कर हिमांशु मन्नु के पास गया, लेकिन पुलिस से मुठभेड़ के कारण मन्नू पकड़ा गया। पुलिस से बचकर भागा हिमांशु पडरौना पहुंचा और अजय को लेकर पश्चिमी चंपारण जा रहा था। रास्ते में मुठभेड़ में गोली लगने के बाद पकड़ा गया। जबकि अजय पुलिस के हाथ नहीं लगा। पुलिस अजय की तलाश कर रही है।
बाइक लूटने के उद्देश्य से मारी थी गोली-
पुलिस को हिमांशु ने बताया कि तीनों के पास एक ही बाइक थी। वाहन चेकिंग के चलते कभी-कभी दिक्कत होती थी। इसलिए 10 अगस्त को पडरौना से हाइवे पर अलाउद्दीन का पीछा करते हुए हम लोग लीलाधर छपरा के पास पहुंचे और नई बाइक होने के कारण गोली मारकर लूट लिया। एक बाइक मन्नु और दूसरी बाइक हम लोगों के पास थी। देवरिया और कुशीनगर में मुठभेड़ में गोली लगने के बाद पकड़े गए बदमाशों के मोबाइल की मदद से इनके नेटवर्क और करीबियों तक पुलिस पहुंचने की कोशिश कर रही है। नेबुआ नौरंगिया में हुई मुठभेड़ में इंस्पेक्टर अतुल कुमार श्रीवास्तव, स्वाट टीम प्रभारी सुशील शुक्ला, पडरौना कोतवाल राजप्रकाश सिंह, दरोगा आलोक कुमार, राकेश यादव, विनायक यादव शामिल थे।