मौसम विभाग ने तीन दिनों तक बारिश का अनुमान जारी किया

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार 
शेर मोहम्मद 

 

बरहज। मौसम विभाग ने तीन दिनों तक बारिश का अनुमान जारी किया है। बुधवार की शाम को आसमान में काले बादल छाने के साथ-साथ तेज हवा चलने लगी। जबकि झमाझम बारिश भी हुई। बारिश हाेने से जहां फसलों को संजीवनी मिली है। वहीं लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

जन्माष्टमी के दिन किसान प्रभु के जन्म लेने की खुशी में उपवास रखे हुए थे। लेकिन चिलचिलाती धूप और उमस भरे मौसम के कारण लोग गर्मी से बेहाल थे। शाम करीब चार बजे अचानक आसमान में काले बादल घिर आए। जबकि तेज हवा बहने के साथ बारिश होने लगी। करीब आधे घंटे तक हुई झमाझम बारिश से खेतों में कुछ हद तक पानी लग गया। बारिश से खरीफ की फसलों को काफी फायदा पहुंचा है। शाम को अचानक बारिश होने से सब्जी आदि जरूरत के सामानों की खरीदारी के लिए लोगों को घरों से छाता लेकर निकलना पड़ा। चौराहों पर इक्का-दुक्का लोग ही दिखाई दे रहे थे। जिससे सन्नाटा पसरा हुआ था।

आंधी-पानी से पोल गिरे, रामपुर कारखाना और रुस्तमपुर फीडर से आपूर्ति ठप

देवरिया। शाम को अचानक तेज आंधी आने के चलते रामपुर कारखाना क्षेत्र के स्थान पर विद्युत पोल व ट्रांसफार्मर टूट करके गिर गए। जिससे आपूर्ति ठप हो गई। जिससे रामपुर कारखाना और रुस्तमपुर फीडर के उपभोक्ताओं को अंधेरे में रहना पड़ेगा।

तेज आंधी के चलते भगवानपुर चौबे के निकट 25 केवीए का ट्रांसफार्मर विद्युत पोल टूट करके जमीन पर गिर पड़ा। दूसरी ओर पांडेयचक विद्युत उपकेंद्र पांडे चक जाने वाले मार्ग पर 25 केवीए का ट्रांसफार्मर विद्युत पोल के साथ जमीन पर गिर पड़ा। जिसके चलते रामपुर कारखाना कस्बा सहित रामपुर कारखाना तथा रुस्तमपुर फीडर की आपूर्ति ठप हो गई।

इस संबंध में अवर अभियंता इरफान अंसारी ने बताया कि पांडेचक विद्युत उपकेंद्र से रामपुर कारखाना जाने वाली मेन लाइन में दो जगह विद्युत पोल व ट्रांसफार्मर टूटकर गिर पड़े हैं। अन्य स्थानों पर पता लगाया जा रहा है। जल्द से जल्द आपूर्ति बहाल कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *