बुधवार को एसडीएम सीमा पांडेय ने नायब तहसीलदार गोपाल जी व सीएचसी प्रभारी के साथ छापा मारा

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार 
शेर मोहम्मद 

सलेमपुर। सरकारी हॉस्पिटल के पीछे स्थित एक रिटायर्ड एएनएम के घर बुधवार को एसडीएम सीमा पांडेय ने नायब तहसीलदार गोपाल जी व सीएचसी प्रभारी के साथ छापा मारा। घर के अंदर एक कमरे में बड़ी संख्या में ऑपरेशन के उपकरण समेत सरकारी दवाएं मिलीं। एसडीएम की जांच में रिटायर्ड एएनएम के घर अवैध रूप से हॉस्पिटल भी संचालित होता मिला। इसमें सीएचसी की कुछ आशा कार्यकर्ता भी मौजूद थीं।

जिसपर नाराजगी जाहिर करते हुए एसडीएम ने उपकरण और दवाएं जब्त करते हुए सीएचसी प्रभारी को आशाओं के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके अलावा टीम ने नगर के दो निजी चिकित्सालयों की जांच की, जहां संचालक कागजात नहीं दिखा सके। नाराजगी जाहिर करते हुए एसडीएम ने सीएचसी प्रभारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसको लेकर अवैध रूप हॉस्पिटल और पैथलोजी सेंटरों में अफरातफरी है।

डीएम अखंड प्रताप सिंह के निर्देश पर बुधवार को एसडीएम सीमा पांडेय ने सरकारी हॉस्पिटल के पीछे सीएचसी से छह माह पूर्व रिटायर हुईं एएनएम उर्मिला राय के घर नायब तहसीलदार गोपालजी व सीएचसी प्रभारी डॉ. अतुल कुमार के साथ पहुंचीं। घर के अंदर आधा दर्जन से अधिक महिलाएं हाथ में पर्ची व अल्ट्रासाउंड का रिपोर्ट लेकर बैठी थीं। सामने रखी मेज पर सरकारी दवा व ऑपरेशन के कुछ उपकरण बरामद किए गए। जब एसडीएम ने महिलाओं से बैठने का कारण पूछा तो पता चला कि इलाज के लिए सभी महिलाएं घर में बैठी हैं।

मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने सीएचसी प्रभारी को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने नगर के राजपूत कटरा स्थित एक निजी चिकित्सालय व जमुना स्थित मां अंबे हॉस्पिटल का जायजा लिया, लेकिन दोनों अस्पताल के संचालक कागज नहीं दिखा सके। नाराजगी जाहिर करते हुए एसडीएम ने नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। एसडीएम सीमा पांडेय ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर झोलाछाप, अवैध अस्पतालों, अल्ट्रासाउंड केंद्र व पैथोलॉजी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *