बुधवार को भटनी-देवरिया-गोरखपुर रेल रूट की अप-डाउन मिलाकर 20 से अधिक ट्रेनें निरस्त रहीं भटकते रहे यात्री, पकड़ने लगे बस

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार 
शेर मोहम्मद 

देवरिया। मेगा ब्लाॅक के कारण बुधवार को भटनी-देवरिया-गोरखपुर रेल रूट की अप-डाउन मिलाकर 20 से अधिक ट्रेनें निरस्त रहीं। कुछ के रूट बदले गए थे तो कुछ के संचालन में जगह परिवर्तन किया गया था। इससे सैकड़ों यात्री रेलवे स्टेशन पर भटकते नजर आए। कई यात्रियों ने बस पकड़ी। यात्रा में हो रही पीड़ा सबके चेहरे पर झलक रही थी। ट्रेन पकड़ने आए बदरी तिवारी ने बताया कि उन्हें वाराणसी सिटी एक्सप्रेस से वाराणसी जाना था। स्टेशन आया तो पता चला कि ट्रेन निरस्त हो गई है। सामान अधिक है। वापस लौटने के लिए बेटे को घर से बुलाया है। जब ट्रेनें चलेंगी तभी वाराणसी जाऊंगा। गिरजाशंकर भी ट्रेनों के निरस्त होने से परेशान दिखे। उन्हें प्रयागराज जाना था। स्टेशन परिसर में खड़े ई-रिक्शा चालक भी लोगों को ट्रेनों के निरस्त होने की जानकारी दे रहे थे। जिनकी ट्रेन निरस्त थी उन्हें बस स्टैंड पहुंचा रहे थे।

मुझे वैशाली सुपरफास्ट से दिल्ली जाना है। ट्रेन के आने का समय सायं 3:30 बजे निर्धारित था। अब बताया जा रहा कि वैशाली 7:30 बजे आएगी। ट्रेनों के निरस्त होने के कारण भीड़ अधिक हो गई है। पता नहीं चढ़ पाऊंगा कि नहीं। – शैलेंद्र कुमार मिश्र, यात्री।

मुझे बाघ एक्सप्रेस से बरेली जाना था। स्टेशन आया तो पता चला कि ट्रेन निरस्त हो गई है। जनरल का टिकट ले लिया है। वैशाली में किसी तरह बैठकर जाऊंगा। – मोहम्मद इरशाद, यात्री।

ये प्रमुख ट्रेनें रहीं निरस्त
15131-31 वाराणसी सिटी अप-डाउन
15103-04 इंटरसिटी अप-डाउन
12537-38 बापूधाम
22531-32 मथुरा छपरा एक्सप्रेस अप-डाउन
15048 पूर्वांचल एक्सप्रेस
15077-78 गोमती नगर एक्सप्रेस अप-डाउन
15652 जम्मूतवी एक्सप्रेस
14673-74 शहीद एक्सप्रेस अप-डाउन
15007-08 कृषक एक्सप्रेस

इन ट्रेनों का रूट रहा डायवर्ट
15707-08 आम्रपाली एक्सप्रेस
15097 भागलपुर-अमरनाथ एक्सप्रेस
15129-30 वाराणसी सिटी अप-डाउन

11 सितंबर तक काम चलेगा। 12 सितंबर से ट्रेनों का संचालन पहले की तरह हो जाएगा। फिलहाल इस रूट की 20 जोड़ी ट्रेनें निरस्त हैं। जिन्हें यात्रा करनी है वे ट्रेनों की स्थिति जानकर ही घर से निकलें। – आई अंसारी, स्टेशन अधीक्षक

11 सितंबर तक सलेमपुर से लखनऊ जाना हुआ मुश्किल
सलेमपुर। सलेमपुर से लखनऊ जाने वाले रेल यात्रियों को अब 11 सितंबर तक परेशानी उठानी पड़ेगी। इसके लिए उन्हें गोरखपुर जाना होगा। वाराणसी से सलेमपुर होकर लखनऊ को जाने वाली कृषक एक्सप्रेस बुधवार से केवल लखनऊ से गोरखपुर तक चल रही है। यह ट्रेन बुधवार को सलेमपुर नहीं आई।
रेलवे प्रशासन यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता के लिए गोरखपुर कैंट यार्ड रिमाडलिंग एवं गोरखपुर कैंट-कुसम्ही तृतीय लाइन के कमीशनिंग के लिए मेगा ब्लाॅक लिया गया है। इसके कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, पुनर्निर्धारण, शॉर्ट टर्मिनेशन एवं शाॅर्ट ओरिजिनेशन 11 सितंबर तक किया जाएगा। नॉन इंटरलॉक कार्य के बाद 11 सितंबर को रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वोत्तर सर्किल की ओर से निरीक्षण किया जाएगा। गोरखपुर कैंट यार्ड रिमाडलिंग होने के बाद सेटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित हो जाएगा और यहां पर लाइन एवं प्लेटफार्म की संख्या बढ़ जाएगी। यहां से गाड़ियां चलाई जा सकेंगी। तीसरी लाइन के निर्माण से लाइन क्षमता में विस्तार होने के बाद अधिक गाड़ियों का संचलन होगा तथा गाड़ियों के समय पालन में सुधार होगा।

वाराणसी सिटी एवं गोरखपुर से 13 सितंबर तक चलने वाली 15130/15129 वाराणसी सिटी-गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। वाराणसी सिटी से 11 सितंबर, तक प्रस्थान करने वाली 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। गोरखपुर से 12 सितंबर तक प्रस्थान करने वाली 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। बनारस एवं गोरखपुर से 11 सितंबर तक चलने वाली 15104/15103 बनारस-गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। गोरखपुर से 8, 10 एवं 11 सितंबर को चलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। लखनऊ जंक्शन से 11 सितंबर तक चलने वाली 15008 लखनऊ-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर गोरखपुर में यात्रा समाप्त करेगी। वाराणसी सिटी से 12 सितंबर तक चलने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर गोरखपुर से चलाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *