सफल समाचार
विश्वजीत राय
कुशीनगर/तमकुहीराज। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के चखनी पुल के पास गन्ने के खेत में मिली युवती का सोमवार को जिला अस्पताल में महिला डॉक्टर ने मेडिकल परीक्षण किया। उसमें उसके साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई। अलबत्ता सिर और शरीर के कुछ हिस्सों में हल्के चोट के निशान मिले। उधर, उसका अपहरण कर हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार किए गए प्रेमी और उसके सहयोगी को पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करने के बाद जेल भेज दिया।
तमकुहीराज थाना क्षेत्र के चखनी पुल के पास अचेतावस्थ में मिली युवती का इलाज सोमवार को भी जारी रहा। हालत में कुछ सुधार होने पर उसका महिला डॉक्टर से मेडिकल परीक्षण कराया गया। मेडिकल परीक्षण करने वाली महिला डॉक्टर ने बताया कि उसके साथ किसी तरह का दुराचार नहीं हुआ है। कुछ हल्की चोटें हैं। उसका इलाज चल रहा है।
उधर, तमकुहीराज के सीओ जितेंद्र सिंह कालरा ने थाने पर इस घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी प्रेमी कन्हैया पाल और उसके सहयोगी मुकेश यादव को तरयासुजान थाना क्षेत्र के भगवानपुर से गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी सेवरही थाना क्षेत्र के कोटवा गांव के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि चखनी पुल के पास शनिवार की सुबह करीब आठ बजे अर्द्धनग्न स्थिति में मिली युवती को उसके प्रेमी कन्हैया पाल ने अपने सहयोगी मुकेश यादव के साथ बाइक से शुक्रवार रात करीब नौ बजे मृत समझकर चखनी पुल के पास गन्ने के खेत में फेंक दिया था। पुलिस को चकमा देने की नियत से कन्हैया पाल ने ही अपनी प्रेमिका को अर्द्धनग्न कर दिया, जिससे मामला दुष्कर्म का लगे और पुलिस को चकमा दिया जा सके।
सीओ ने बताया कि कन्हैया पाल बाहर रहकर काम करता है। और छह सितंबर को गांव लौटा था। सात सितंबर को अपनी प्रेमिका को लेकर पैतृक घर सेवरही थाना क्षेत्र के कोटवा गांव पहुंचा। कन्हैया पाल के माता-पिता नहीं हैं। उसका छोटा भाई ही घर पर मौजूद था। उसकी चार बहनें हैं। उनकी शादी हो चुकी है। सात सितंबर को प्रेमी युगल पैतृक घर पर एक साथ रहे। युवती शादी की जिद पर अड़ी रही। प्रेमी के साथ बाहर जाने की जिद कर रही थी, लेकिन प्रेमी इससे इंकार कर रहा था। बाद में शादी करने का वादा कर रहा था। मुख्य आरोपी की बड़ी बहन की शादी तरयासुजान थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई है। आठ सितंबर को मामले की जानकारी होने के बाद भाई के बुलाने पर मायके आई। उसने युवती को काफी समझाया कि अभी वह अपने घर चली जाए। दीपावली बाद दोनों की शादी करा दी जाएगी, लेकिन युवती ने घर जाने से इंकार कर दिया और तत्काल शादी के लिए दबाव बनाने लगी। इसके बाद आरोपी की बड़ी बहन वापस अपनी ससुराल लौट गई। उसी दिन करीब तीन बजे मुख्य आरोपी ने अपनी प्रेमिका को तनाव की दवा बताकर घर में रखी मिर्गी की दवा का ओवरडोज दे दिया। जब युवती की हालत बिगड़ने लगी तो स्थानीय लोगों से जानकारी कर उल्टी के लिए नमक पानी भी पिलाया, लेकिन युवती की हालत में सुधार नहीं हुआ। रात करीब आठ बजे युवती जब बेहोशी की हालत में थी, तब उसे मरा समझकर बाइक से अपने मित्र मुकेश यादव के साथ भुलिया के रास्ते चखनी पुल के पास ले जाकर फेक दिया और वापस लौट गया।पुलिस ने दोनों आरोपियों को तरयासुजान थाना क्षेत्र के भगवानपुर से दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
कन्हैया बोला-पुलिस पूछती…. तो बता देते ले जा रहे हैं इलाज कराने
कन्हैया से जब बात की गई तो उसने बताया कि युवती की तबीयत बिगड़ जाने पर वह बाइक से लेकर अपने सहयोगी मुकेश के साथ शुक्रवार रात करीब आठ बजे घर से लेकर निकला। जब कन्हैया से सवाल किया गया कि रात में एक युवती को लेकर घर से निकले यदि युवती को ठिकाने लगाने से पहले रास्ते में पुलिस पकड़ लेती तो क्या करते? क्या पुलिस से डर नहीं लगा? तो कन्हैया ने बताया बता देते कि इलाज कराने जा रहे हैं।
पल-पल बदलता रहा दोनों आरोपियों के चेहरे का भाव-
तमकुहीराज। दोनों आरोपियों के चेहरों का भाव सोमवार को पल-पल बदल रहा था। चेहरे पर कोई पश्चाताप का भाव नहीं दिख रहा था, जबकि मुकेश की दादी रोते-बिलखते हुए थाने में पहुंच पोते को छोड़ने की गुहार लगा रहीं थी। उन्होंने बताया कि मुकेश भोला हउवन। बमड़ हउवन। बुझ ना पावले। एतने गलती कइल कि इयारा के साथे चली गइले। बाबू हमार कवनो गलती ना करेले। घर में केहू बा ना, बुझात नइखे के मदद करी।
बातचीत के दौरान मुख्य आरोपी कन्हैया पाल ने बताया कि मुकेश से उसकी यारी बचपन से है। दोनों एक दूसरे का सहयोग करते हैं। शुक्रवार को युवती को रात में लाते समय मैंने ही मुकेश को बुलाया। बाइक मैं खुद चला रहा था। युवती बीच में बैठी थी मुकेश पीछे बैठकर युवती को पकड़ा था। मुकेश ने बताया कि बाइक से ले जाकर फेकने के बाद सड़क पर मुझे रोककर पुनः युवती के पास कन्हैया गया था। जब मैंने टोका तो बोला तुम यहीं रुको, पांच मिनट में वापस लौटकर आ रहा हूं।