सोमवार को कोटेदारों ने तौल कर राशन देने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
प्रवीण शाही 

पडरौना। नगर के परसौनी कला स्थित एफसीआई गोदाम पर सोमवार को कोटेदारों ने तौल कर राशन देने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। कोटेदारों का आरोप था कि बिना तौले ही राशन वाहन पर रखा जा रहा है। कई बारे में चावल निर्धारित वजन की अपेक्षा कम है।

सोमवार को आंगनबाड़ी केंद्र और एमडीएम के लिए परसौनी स्थित एफसीआई गोदाम से चावल और चीनी का उठान हो रहा था। राशन लेने पहुंचे कोटेदारों के वाहन पर बिना तौले ही राशन रखा जा रहा था। इस पर वकील अहमद, मुस्तफा अंसारी, शम्भू प्रसाद, दिनेश्वर, प्रमोद कुमार आदि कोटेदारों ने बोरे का वजन कम बताते हुए तौल कर राशन की उठाने की मांग करने लगे। इस वहां मौजूद गोदाम कर्मचारियों ने मना कर दिया। इस पर कोटेदारों ने नाराजगी जताते हुए हंगामा करने लगे। वहां मौजूद एमआई श्याम किशोर शर्मा ने कहा कि यह राशन बीते जनवरी, फरवरी और मार्च का है।

इसका चालान जनरेट नहीं होने की वजह से गोदाम से इसका उठान नहीं हो सका है। सितंबर में इसका चालन जनरेट हुआ है, इसके चलते अब इसका उठान कराया जा रहा है। कई माह से गोदाम में राशन रखे होने से इसमें चूहे लग गए हैं, जिसके चलते कुछ बोरों में चावल कम है। दो-चार-दस किलोग्राम अतिरिक्त राशन अलग से दे दूंगा, लेकिन बिना तौल कराए ही राशन लेना पड़ेगा। कुछ देर बाद अतिरिक्त राशन देने की शर्त पर कोटेदार मानें और राशन का उठान कराया। इस संबंध में एसडीएम सदर महात्मा सिंह ने कहा कि शासकीय कार्य से जिले से बाहर था। देर शाम आया हूं। इस संबंध में जिला विपणन अधिकारी से जानकारी ली जाएगी। यदि शिकायत सही मिली तो कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *