सफल समाचार
शेर मोहम्मद
देवरिया। जनपद में डेंगू पांव पसार रहा है। इस बीमारी से पीड़ित लोग अस्पताल में पहुंच रहे हैं। सोमवार को मेडिकल काॅलेज के डेंगू वार्ड में तीन मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। एलाइजा जांच के लिए सभी का सैंपल भेजा गया है, जबकि सोमवार को दो लोगों को स्वास्थ्य होने पर छुट्टी दे दी गई।
जनपद में डेंगू के मरीज लगातार मिल रहे हैं। पीड़ितों में गैर प्रांत और दूसरे जनपद से आने वाले लोगों की संख्या अधिक है। शहर के एक माेहल्ला निवासी सेवानिवृत्त स्वास्थ्य निरीक्षक को छह दिन पहले बुखार हुआ। दवा ली, लेकिन आराम नहीं हुआ। हालत में सुधार न होने पर रविवार को इमरजेंसी पहुंचे, जहां इलाज शुरू हुआ। सोमवार को वार्ड में भर्ती किया गया। भाटपाररानी क्षेत्र का एक व्यक्ति बिहार के सिवान में रहकर शटरिंग का काम करते हैं, जहां सात सितंबर को बुखार से पीड़ित हो गए। दवा ली और जांच कराई। इसके बाद घर आ गए।
पीएचसी भाटपाररानी पर पहुंचे तो लक्षण देख डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज भेज दिया। रविवार शाम को इमरजेंसी पहुंचे। इसके बाद वार्ड में भर्ती किया गया है। वहीं, शहर के मोहल्ला निवासी व्यक्ति बुधवार को बुखार से पीड़ित हो गए। दवा से आराम नहीं मिलने पर अस्पताल पहुंचे, जहां भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है। जबकि अस्पताल में भर्ती मदनपुर थाना क्षेत्र के एक युवक तथा शहर के एक मोहल्ला निवासी युवक को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे गई है। सीएमएस डॉ. एचके मिश्रा ने बताया कि डेंगू के तीन मरीजों का इलाज चल रहा है। मरीजों के लिए अलग से एसीयुक्त वार्ड बनाया गया है। अस्पताल में इलाज और जांच की सुविधा उपलब्ध है।