सफल समाचार
शेर मोहम्मद
देवरिया। शहर की पुरानी आर्य समाज गली निवासी पान मसाला व्यवसायी सतीश जायसवाल की मौत के राज से पर्दा नहीं उठ पाया है। सोमवार को उनके शव के पोस्टमार्टम से मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। इस वजह से पुलिस ने विसरा सुरक्षित करा दिया है। वहीं, मौत की सूचना पर उनकी पत्नी देर रात ही देवरिया पहुंच गईं। उन्होंने बताया कि सतीश की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। सतीश के भाई या पत्नी ने मामले में अबतक कोई तहरीर नहीं दी है।
शहर के पुरानी आर्य समाज गली निवासी व्यवसायी सतीश जायसवाल (37) की भीखमपुर रोड पर पान मसाला की थोक दुकान थी। वह अपने घर पर अकेले रहते थे। उनकी पत्नी गोरखपुर में बेटे के साथ रहती हैं। रविवार की रात घर से तेज दुर्गंध आने पर मोहल्लेवासियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर उनके भाई भी पहुंच गए। पुलिस ने देखा कि शव करीब तीन दिनों से पड़ा हुआ है। संदिग्ध हालात में मौत होने के कारण पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और मौके पर फाॅरेंसिक टीम ने साक्ष्य भी जुटाया है। पोस्टमार्टम हाउस के डॉक्टर के अनुसार शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं थे। शव करीब तीन दिन पुराना भी था। दुकान के आसपास के लोगों का भी कहना था कि तीन दिन से दुकान नहीं खुल रही थी। मोहल्लेवासी भी बता रहे थे कि कई दिनों से वह दिखाई नहीं दे रहे थे। सीओ सदर श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि परिजनों ने तहरीर नहीं दी है। पोस्टमार्टम के बाद विसरा प्रिजर्व किया गया है उसे जांच के लिए भेजा जाएगा।
तकरार भूलकर पहुंचीं पत्नी
देवरिया। सतीश जायसवाल की पत्नी पिंकी अपने पुत्र अमन के साथ करीब छह वर्ष से गोरखपुर के कृष्णा नगर कालोनी में रहती हैं, जहां उनका बेटा पढ़ता है। किन्ही कारणों से पति-पत्नी के रिश्तों में दरार आ गई थी। जिसके कारण पत्नी का देवरिया आना नहीं होता था। रविवार की रात पति की मौत की खबर सुनते ही पिंकी अपने बेटे के साथ मौके पर पहुंच गई। पति की मौत के बाद उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। उन्होंने बताया कि उन्हें किसी पर शक नहीं है। कुछ आदतों की वजह से सतीश से बातचीत नहीं होती थी। फिलहाल उन्हें किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करानी है।