सफल समाचार
सुनीता राय
गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने सोमवार को दीक्षा भवन स्थित कृषि संकाय, केंद्रीय ग्रंथालय और डेलीगेसी का निरीक्षण किया। डेलीगेसी में निरीक्षण के दौरान कुछ कर्मचारी अनुपस्थित मिले। उनके अनुपस्थित होने पर जवाब मांगने के लिए निर्देशित किया।
कुलपति सुवह 10 बजे डेलीगेसी पहुंचीं। वहां कुछ कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर जवाब मांगा। इसके बाद प्रो. टंडन ने केंद्रीय ग्रंथालय का निरीक्षण किया और पुस्तकों के रखरखाव और ऑनलाइन उपलब्धता पर चर्चा की।
इसके बाद कुलपति ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों से वार्ता कर कृषि संकाय की कार्यप्रणाली पर विस्तृत जानकारी ली। प्रो. टंडन कृषि के विद्यार्थियों की कक्षाओं में जा कर उसने बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना और त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. शांतनु रस्तोगी, नियंता डॉ सत्यपाल सिंह आदि मौजूद रहे।