मा0 मुख्यमंत्री जी के विकास प्राथमिकता वाली योजनाओं की जिलाधिकारी ने की समीक्षा 

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 

 मा0 मुख्यमंत्री जी के विकास प्राथमिकता वाली योजनाओं की जिलाधिकारी ने की समीक्षा

निर्धारित,समयावधि के अन्दर कार्य को पारदर्शिता, गुणवत्ता पूर्ण तरीके से किया जाये पूर्ण-ंजिलाधिकारी

सड़कों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

मा0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से योजनाओं की प्रगति की होगी समीक्षा

 जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शासन की विकास प्राथमिकता वाली योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की, इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहाकि विभिन्न विभागों की योजनाओं, परियोजनाओं की आनलाईन इंटीग्रेटेड माध्यम से सी0एम0 डैशबोर्ड पर कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जायेगी, शासन के निर्देश के क्रम में महत्वपूर्ण योजनाओं, परियोजनाओं, सेवाओं की समीक्षा प्रत्येक माह सी0एम0 डैशबोर्ड पर उपलब्ध सूचनाओं के आधार पर की जायेगी, विकास कार्योंं हेतु नोडल अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं कानून व्यवस्था हेतु अपर पुलिस अधीक्षक एवं राजस्व सम्बन्धी प्रोजेक्टों की समीक्षा हेतु अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नोडल अधिकारी होंगें। सी0एम0 डैशबोर्ड के माध्यम से समीक्षा करवाने हेतु जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी तकनीकी नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेंगें। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के विभिन्न विभागों की सी0एम0 डैशबोर्ड पर उपलब्ध सूचनाओं के आधार पर विकास कार्यों, लाभार्थीपरक व जन कल्याणकारी योजनाओं की सम्बन्धित अधिकारियों से बारी-बारी से बिन्दुवार समीक्षा की, बैठक में जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के सड़कों के निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा के दौरान सड़कों के निर्माण कार्य की प्रगति धीमी पायी गयी, जिसमंे तेजी लाने हेतु अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किये। इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की तो प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के निर्माण कार्यों की प्रगति धीमी पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक (डूडा) को तेजी लाने के निर्देश दियें, इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने श्रम विभाग के समीक्षा के दौरान मातृत्व शिशु एवं बालिका श्रम योजना कन्या विवाह योजना सहायता के अन्तर्गत लाभार्थियों को लाभान्वित किये जाने की प्रगति की समीक्षा की गयी तो प्रगति धीमी पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने श्रम परिवर्तन अधिकारी को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दियें, इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित पेंशन योजना में लाभार्थियों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने व जिन भी खण्ड विकास अधिकारियों के स्तर पर योजनाओं से सम्बन्धित पेेन्डेन्सी है, उसे शीघ्र निस्तारित कराने हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किये, इस दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान चलाकर पशुओं का अधिका से अधिक टीकाकरण एवं इयर टैकिंग का कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया जाये, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जायें, विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्युत की आपूर्ति शासन द्वारा निर्धारित समय अवधि के अनुसार सुनिश्चित की जाये, लोकल फाल्ट आदि की समस्याएं शीघ्रता के साथ पूर्ण करायी जाये और ट्रान्सफार्मरों की मरम्मत व रिपेरिंग का कार्य शासन द्वारा निर्धारित समय पर पूर्ण किया जाये, विद्युत आपूर्ति से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित किया जाये। इसी प्रकार से जिला पंचायत राज विभाग द्वारा ग्रामीणांचलों में व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण कार्य व लाभार्थियों के खाते में धनराशि स्थानान्तरित किये जाने के प्रगति की जिलाधिकारी ने समीक्षा की, तो प्रगति धीमी पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य व धनराशि का हस्तान्तरण में तेजी लाया जाना सुनिश्चित किया जाये, इसमें शिथिलता बरतने पर सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी, इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने जनपद स्तर पर विभिन्न विद्यालयों द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य को निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जायें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी श्री शेषनाथ चैहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अश्वनी कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री नवीन कुमार पाठक, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सुधांशु शेखर शर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *