जिलाधिकारी ने ई0वी0एम0 मशीन की एफ0एल0सी0 प्रक्रिया का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 

जिलाधिकारी ने ई0वी0एम0 मशीन की एफ0एल0सी0 प्रक्रिया का किया निरीक्षण

एफ0एल0सी0 प्रक्रिया के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत एस0ओ0पी0 का अक्षरशः अनुपालन किया जाये सुनिश्चित- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी

        जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने आज ई0वी0एम0 मशीन के  एफ0एल0सी0 प्रक्रिया का निरीक्षण किये, इस दौरान जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि एफ0एल0सी0 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत एस0ओ0पी0 का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाये, इस दौरान उन्होंने उन्होंने मौके पर उपस्थित राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों से कहा कि वह एफ0एल0सी0 प्रक्रिया प्रारंभ होने के दौरान प्रातः 09.00 बजे से सायं 07.00 बजे तक उपस्थित रहकर एफ0एल0सी0 प्रक्रिया को देख सकते हैं और उन्हें इस प्रक्रिया में यदि किसी प्रकार की समस्या प्रतीत होती है, तो उसके सम्बन्ध में मा0 भारत निर्वाचन आयेाग व जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत करा सकते हैं, इस मामले में तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। एफ0एल0सी0 प्रक्रिया के निरीक्षण के दौरान उन्होेंने कहा कि माॅक पोल हेतु रेण्डम आधार पर मशीनों को चिन्हित किये जाने हेतु मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अनुमति दी जायेगी तथा यदि वो चाहे तो स्वयं भी माॅक पोल भी करा सकते हैं, माॅक पोल के दौरान उपस्थित प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर भी रजिस्टर पर प्राप्त किया जायेगा। उन्होंने कहा कि एफ0एल0सी0 हाॅल के प्रवेश द्वार पर डी0एफ0एम0डी0 सिस्टम लगाया गया है, जिसकी फ्रिसकिंग के उपरान्त ही प्रवेश की अनुमति होगी, इस प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा हेतु एक सेक्शन सुरक्षा कर्मी तैनात किये गये हैं, जो 24ग्7 घण्टे उपस्थित रहकर सुरक्षा व्यवस्था की कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं, एफ0एल0सी0 के उपरान्त रिजेक्ट पायी गयी एफ0एल0सी0 मशीनों का स्टेटस टेलीबेसिस पर ई0एम0एस0 पर अपडेट किया जायेगा, एफ0एल0सी0 हाल में प्रवेश तलाशी एवं बिना वैध पहचान पत्र के बाद ही समस्त अधिकारियों, इंजीनियरों व कार्मिकों को प्रवेश की अनुमति दी जायेगी, ई0वी0एम0 गोदाम की एफ0एल0सी0 के दौरान प्रतिदिन प्रातः 09.00 बजे से पूर्व तथा सायं 07.00 बजे के बाद बन्द किया जायेगा, एफ0एल0सी0 प्रक्रिया के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के क्रम मंे मोबाइल कार्डलेस, पैनड्राइव, कैमरा आदि एफ0एल0सी0 हाल में ले जाना पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *