सफल समाचार
शेर मोहम्मद
भाटपार रानी। विकास खंड के ग्राम बिशुनपुरा में श्मशान की भूमि पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा जबरन पानी टंकी निर्माण कराए जाने को लेकर बुधवार को गांव के लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने भाजयुमो के नेता भूपेंद्र चौरसिया के नेतृत्व में तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी अंगद यादव को पत्रक सौंप कर निर्माण कार्य रोके जाने की मांग किया। पत्रक में ग्रामीणों ने कहा है कि ग्राम प्रतिनिधि द्वारा ग्राम सभा में आराजी नंबर 284 रकबा 0.081 हेक्टेयर भूमि राजस्व अभिलेख मे श्मशान ( मरघट) हेतु सुरक्षित भूमि है ।
ग्राम प्रधान रंजू देवी के प्रतिनिधि वशिष्ठ यादव द्वारा बिना गांव में खुली बैठक और बिना प्रस्ताव के श्मशान की सुरक्षित भूमि पर पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है। इस भूमि में लोग दाह संस्कार करते हैं। क्योंकि नदी यहां से काफी दूर है।जबकि गांव में नवीन परती व बंजर भूमि पर्याप्त मात्रा में सुरक्षित है। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री भी सम्मिलित खलिहान की भूमि में कराए जाने का आरोप लगाया है। एसडीएम में बताया है कि राजस्व कानूनगो से तत्काल रिपोर्ट मांगी गई है। इस दौरान नंदकिशोर, प्रमोद, परमानंद, विपिन, शाहिद अंसारी आदि मौजूद रहे।