सफल समाचार
शेर मोहम्मद
देवरिया। पथरदेवा विकास खंड की ग्राम पंचायत रामपुर महुआबारी के ग्राम प्रधान अफजल अंसारी का वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार बहाल कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने 18 अगस्त के आदेश को निरस्त करते हुए यह कार्रवाई की है। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत रामपुर महुआबारी के प्रधान अफजल अंसारी के प्रधान पद पर रहते हुए एक मामले में उनके जेल जाने से रिक्त हुए ग्राम प्रधान पद से संबंधित शक्तियों के प्रयोग एवं कार्यों के निष्पादन के लिए ग्राम पंचायत की सदस्य अनीता देवी को नामित किया गया था। 23 अगस्त प्रधान अफजल अंसारी को जमानत पर रिहा कर दिया गया।
इसके बाद 28 अगस्त को उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र देकर ग्राम प्रधान के हस्ताक्षर को सक्रिय करने व वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार को बहाल करने की मांग की गई थी। डीएम ने पंचायती राज एक्ट में दी गई व्यवस्था के तहत प्रधान पद की शक्तियों के प्रयोग एवं कार्यों के निष्पादन के लिए ग्राम पंचायत सदस्य के निर्गत आदेश को निरस्त कर अफजल अंसारी को पुनः पदीय दायित्वों एवं कार्यों के संपादन के लिए अधिकृत कर दिया गया