दीवानी कचहरी से प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार 
शेर मोहम्मद 

देवरिया। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान पर पांच सूत्री मांगों को लेकर 30 अगस्त से अधिवक्ता आंदोलित हैं। बुधवार को अधिवक्ता संगठनों के बैनर तले अधिवक्ताओं ने दीवानी कचहरी से प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया और न्यायिक कार्य ठप कर दिया। अधिवक्ताओं की हड़ताल से दीवानी और कलेक्ट्रेट परिसर में न्याय के लिए कचहरी आए वादकारियों को बैरंग लौटना पड़ा।

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार मिश्रा कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश मिश्रा दी सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं में दीवानी कचहरी में बैठक का प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को दिया। अधिवक्ताओं की मांग है कि हापुड़ कांड में दोषी अधिकारियों को दंडित किया जाए, अधिवक्ताओं को मुआवजा दिया जाए, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए, अधिवक्ताओं के विरुद्ध दर्ज मुकदमा समाप्त किया जाए। अधिवक्ताओं ने दोपहर बाद दीवानी कचहरी में धरना भी दिया जो 4:00 बजे तक चला। इस दौरान मंत्री अरुण कुमार उपाध्याय ज्ञानेश्वर उर्फ प्रीतम मिश्रा, बृज बांके तिवारी, संजय मिश्रा, सिंहासन गिरि, सुभाष चंद्र राव आदि मौजूद रहे।

उधर, हापुड़ प्रकरण को लेकर तहसील बार एसोसिएशन ने तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। शासन से दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता, मंत्री अभय कुमार श्रीवास्तव, प्रमोद मणि त्रिपाठी, अजय दुबे, अखिलेश्वर मिश्र आदि मौजूद रहे।
भाटपाररानी में अधिवक्ता न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर धरने पर बैठ गए। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए हापुड़ पुलिस पर कार्रवाई किए जाने की मांग की। इस दौरान अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, उपाध्यक्ष बृजेश कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री धनंजय प्रताप मौर्य, चंद्रशेखर सिंह, रामप्रवेश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

सलेमपुर में अधिवक्ताओं ने तहसील में प्रदर्शन किया। तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन एसडीएम सीमा पांडेय को सौंपा। इस दौरान मंत्री जितेंद्र कुमार मिश्र, संदीप यादव, प्रमोद तिवारी, बृजेश मिश्र, उमेश चंद्र शुक्ल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *