निर्माणाधीन मेडिकल कालेज के कार्यों का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 

निर्माणाधीन मेडिकल कालेज के कार्यों का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

मेडिकल कालेज के निर्माण कार्यों में तेजी लाने हेतु सम्बन्धित किये निर्देशित

मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य में प्रयोग की जाने वाली सामग्रियों की जाॅच में कमी पाये जाने पर सम्बन्धित के खिलाफ होगी कार्यवाही-जिलाधिकारी

                जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने आज निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का आकस्मिक निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने बारी-बारी से विभिन्न संकाय के हाल में कराये जा रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया और निर्माण में प्रयोग की जाने वाली सामग्रियों के गुणवत्ता को भी देखा, उन्होंने कहा कि भवन निर्माण में जो भी सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है, उसकी गुणवत्ता बेहतर हो, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज के भवन निर्माण में प्रयोग की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता की जाॅच करायी जायेगी, जाॅच में यदि गुणवत्ता में कमी पायी जाती है, तो सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी, इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन भवन के दूसरा व तीसरे तल पर कराये जा रहे कार्यों का भी निरीक्षण किये तो कार्य की प्रगति धीमी पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि वर्करों की संख्या बढ़ाकर कार्यों मे ंतेजी लायी जाये और जो तकनीकी कार्य अभी तक शुरू नहीं किये गये हैं, उन कार्यों को हर हाल में शीघ्र ही शुरू कराया जाये इसमें शिथिलता न बरती जाये, ताकि जल्द से जल्द मेडिकल कालेज को शुरू कराकर पठन-पाठन का कार्य प्रारंभ कराया जा सके। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बिछाये जा रहे इण्टरलाकिंग के ईंट को स्वयं उठाकर उसके गुणवत्ता को देखा, जिसकी गुणवत्ता प्रथम दृष्टया ठीक नहीं पायी गयी तो सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि इण्टरलाकिंग में लगाये जा रहे ईंट बेहतर गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए, इसलिए अच्छी क्वालिटी के ईंट का प्रयोग इण्टरलाकिंग के कार्य में लगाया जाये, इसमें लापरवाही न बरती जाये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य हेतु नामित एजेन्सी के प्रतिनिधि को निर्देशित करते हुए कहा कि मेडिकल कालेज में प्रयोग की जा रही तकनीकी सामग्रियों का जो प्रयोग किया जा रहा है, उसकी क्वालिटी बेहतर तरीके की हो, जाॅच के दौरान गुणवत्ता में खराबी पाये जाने पर सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जायेेंगी। इस मौके पर मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाॅ0 सुरेश सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *