सफल समाचार
सुनीता राय
एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
गोरखपुर जिले के तरकुलहा मंदिर परिसर में बुधवार को जन्मदिन पार्टी में शामिल होने गई युवती से छेड़खानी का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपी मोबाइल फोन नंबर मांग रहे थे। मना करने पर छेड़खानी की और पीट दिया। पुलिस ने युवती की शिकायत पर अजय कुमार और विकास पर मारपीट और छेड़खानी का केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, कैंट थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती के एक परिचित का जन्मदिन था। तरकुलहा मंदिर परिसर में खानपान का इंतजाम था। युवती भी इसमें शामिल होने गई थी। युवती का आरोप है कि अजय कुमार और विकास ने पहले बातचीत कर नाम पूछा। इसके बाद मोबाइल फोन नंबर मांगने लगे। युवती ने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। फिर दोनों पीछे लग गए।
आरोपियों ने दोबारा माेबाइल फोन नंबर मांगा तो युवती ने मना कर दिया। इससे नाराज शोहदों ने थप्पड़ जड़ दिया। आरोप है कि इस दौरान छेड़खानी भी की और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। परिजनों और वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। फिर युवती परिजन के साथ थाने पहुंची और केस दर्ज कराया।
एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।