शुक्रवार को ग्राम पंचायत कपरवार में कराए गए विकास कार्यों की जांच की

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार 
शेर मोहम्मद 

बरहज। डीएम अखंड प्रताप सिंह के निर्देश पर गठित टीम ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत कपरवार में कराए गए विकास कार्यों की जांच की। पूरे दिन टीम ने शिकायती बिंदुओं की पड़ताल की। टीम को 15 दिन के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है।

कपरवार गांव पहुंचे डीसी मनरेगा आलोक पांडेय, बीडीओ तारकेश्वर तिवारी के नेतृत्व में गठित टीम ने पश्चिम टोला, नौकाटोला आदि जगहों पर सीसी रोड, इंटरलाकिंग सड़कों के अलावा कराए गए अन्य कार्यों की जांच की। अधिकारियों ने गांव के लोगों से हुए कार्यों के बारे में पूछताछ भी की। नौका टोला में रामजानकी मार्ग से अवधेश शर्मा के घर तक बनी सीसी और इंटरलाकिंग सड़क की पड़ताल के दौरान कागज से मिलान नहीं हो पा रहा था, जिससे कुछ देर के लिए अधिकारी पशोपेश में थे। गांव के ही रवींद्र यादव ने पांच अगस्त को जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह को दिए शिकायती पत्र में गांव में हुए विकास कार्यों में वित्तीय दुरुपयोग की जांच कराने की मांग की थी।

उनका यह भी कहना था कि 29 सितंबर 2022 को उपायुक्त श्रम रोजगार और सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को जांच अधिकारी नामित कर रिपोर्ट मांगी गई थी। 11 माह बाद भी जांच नहीं हो सकी थी। डीसी मनरेगा ने बताया कि शिकायती पत्र और डीएम के निर्देश पर जांच की गई है। रिपोर्ट सौंपी दी जाएगी। मौके पर सचिव ज्योति स्वरूप तिवारी, प्रधान प्रतिनिधि प्रहलाद गुप्त, रोजगार सेवक अमित सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *