सफल समाचार
शेर मोहम्मद
बरहज। क्षेत्र के सिसईं गुलाब राय गांव में शुक्रवार को एसडीएम अवधेश कुमार निगम ने अधिकारियों के साथ चौपाल लगाया। जिसमें उन्होंने ग्रामीणों की समस्या सुना। उन्होंने मौके पर आए चार समस्याओं का निस्तारण किया।
सिसईं गुलाब राय गांव में चौपाल आयोजित किया गया था। जिसमें अधिकारियों के साथ एसडीएम पहुंचे। चौपाल में प्रदूषित जलनिकासी के लिए नाली निर्माण, आवागमन के लिए सड़क के अलावा सभी प्रकार के पेंशन, राशन कार्ड, आवास, शौचालय आदि समस्याएं छाई थीं। सुरेंद्र कुशवाहा ने पड़ोसी द्वारा आवास न बनने देने, जबकि आवागमन के लिए सार्वजनिक मार्ग काश्तकारों द्वारा जोत लिए जाने आदि की शिकायत किया गया। एसडीएम ने गांव के साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया। गांव में फैली गंदगियों पर उन्होंने संबंधितों को साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। मौके पर नायब तहसीलदार रवींद्र मौर्य, सुनील यादव, राधिका देवी, चंद्रभान यादव, छेदी यादव आदि मौजूद रहे।