सफल समाचार अजीत सिंह
कैसे पढ़ के आप बन गयी “आई०ए०एस०” अटल आवासीय विद्यालय के बच्चो ने पूछा सवाल
कैसे पढ़ के आप बन गयी आई०ए०एस० अटल आवासीय विद्यालय के बच्चों का महानिदेशक, अटल आवासीय विद्यालय समिति से सीधा सवाल कैसे पढ़कर आप आई०ए०एस० अफसर बन गयीं? यह सवाल अटल आवासीय विद्यालय, गुरमुरा सोनभद्र में पढ़ रहे बच्चों ने आज निरीक्षण के दौरान निशा अनन्त महानिदेशक, अटल आवासीय विद्यालय समिति से किया। आज दिनांक 16.09.2023 को गुरमुरा, सोनभद्र में निर्मित अटल आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण सुश्री निशा अनन्त महानिदेशक महोदया द्वारा किया गया। जिसमें उनके द्वारा कक्षा में बच्चों के साथ शिक्षा की गुणवत्ता, पठन-पाठन, उनको मिल रही सुविधाओं आदि के बारे में व्यापक चर्चा की। वार्ता के दौरान बच्चों ने जहाँ अपने सपने और योजनाओं के बारे में बताया, वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के मंत्र भी सीखे। इस दौरान बच्चों में छिपी प्रतिभाओं से भी महानिदेशक अवगत हुयीं।अटल आवासीय विद्यालय का औपचारिक उद्घाटन दिनांक 23.09.2023 को माननीय प्रधानमंत्री द्वारा जनपद वाराणसी में किया जायेगा और इसी के साथ प्रदेश के सभी मण्डलों में बने इन विद्यालयों का भी वर्चुअल रीति से औपचारिक उद्घाटन होगा। उद्घाटन की तैयारियों एवं इस विद्यालय की जमीनी हकीकत को देखने आयीं सुश्री निशा अनंत विद्यालय में की गयी सभी व्यवस्थाओं का सूक्ष्मता के साथ निरीक्षण किया एवं सभी तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को गुणवत्तापरक पाते हुये संतोष व्यक्त किया गया। सुश्री निशा अनन्त ने इस दौरान बच्चों के साथ मेस में भोजन भी किया। अपने बीच महानिदेशक महोदया को पाकर बच्चे काफी प्रसन्न रहे। बच्चों से की गयी वार्ता एवं फीड बैक के आधार पर 02 अध्यापकों द्वारा बच्चों के साथ कठोर व्यवहार किये जाने की शिकायत पाकर तत्काल मौके पर ही उनकी सेवायें समाप्त कर दी गयी। इस अवसर पर महानिदेशक महोदया द्वारा उप श्रमायुक्त, मीरजापुर क्षेत्र, पिपरी – सोनभद्र को निर्देशित किया गया कि वह नियमित रूप से विद्यालय का निरीक्षण, भोजन की गुणवत्ता, स्टॉफ की कार्य कुशलता, अध्यापक आदि के कार्य प्रणाली के बारे में सतर्क दृष्टि रखें।