सफल समाचार
विश्वजीत राय
पडरौना। हापुड़ में हुई घटना के विरोध में जनपद सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन कुशीनगर स्थान पडरौना के अधिवक्ताओं की हड़ताल शनिवार को भी जारी रही। अधिवक्ताओं ने कोई कामकाज नहीं किया।
सबसे पहले एसोसिएशन के आम सभा की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कुमार शाही ने की। संचालन महामंत्री राकेश कुमार मिश्र ने किया। अधिवक्ताओं ने हापुड़ अधिवक्ता संघ की ओर से मांगे गए समर्थन पर चर्चा की।
मुख्य वक्ता वरिष्ठ अधिवक्ता महंत गोपाल जी तिवारी ने कहा कि हम हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस की ओर से किए गए बर्बरतापूर्ण ज्यादती और झूठे मुकदमा दर्ज कर फंसाने की घोर निंदा करते हैं। हमें उनके कदम से कदम मिलाकर चलना चाहिए। अधिवक्ता प्रोटेक्शन कानून सरकार को लागू करना चाहिए।
वरिष्ठ अधिवक्ता मिथिलेश कुमार दीक्षित, भगवती प्रसाद शर्मा व दुर्गेश्वर दीक्षित ने भी बैठक को संबोधित किया। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता विंध्यवासिनी प्रकाश त्रिपाठी, हरिशंकर दीक्षित, मुकेश कुमार पांडेय, संजय कुमार मिश्र, जन्मेजय तिवारी, निखिल त्रिपाठी, सतीश कुमार मिश्र सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।