सफल समाचार
शेर मोहम्मद
बरहज। समाधान दिवस में शनिवार को एक व्यक्ति ने डीएम से बिजली निगम के जेई पर झटपट कनेक्शन के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। डीएम ने मौके पर मौजूद सीओ को जेई को हिरासत में लेने का आदेश दिया। पुलिस आरोपी जेई को थाने ले आई और ढाई घंटे तक पूछताछ की। आरोपों की पुष्टि नहीं होने पर जेई को थाने से छोड़ा गया।
जानकारी के अनुसार, बरहज तहसील में शनिवार को डीएम अखंड प्रताप सिंह और एसपी संकल्प शर्मा लोगों की फरियाद सुन रहे थे। इस दौरान खोड़ा गांव निवासी कमला प्रसाद ने बिजली निगम के जेई पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 19 अगस्त को झटपट कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, लेकिन अभी तक कनेक्शन नहीं मिला। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसके मकान के पास पोल है फिर भी उसे परेशान किया जा रहा है। उन्होंने मामले की जानकारी एसडीओ को दी। इसके बाद भी समाधान नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार, बरहज तहसील में शनिवार को डीएम अखंड प्रताप सिंह और एसपी संकल्प शर्मा लोगों की फरियाद सुन रहे थे। इस दौरान खोड़ा गांव निवासी कमला प्रसाद ने बिजली निगम के जेई पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 19 अगस्त को झटपट कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, लेकिन अभी तक कनेक्शन नहीं मिला। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसके मकान के पास पोल है फिर भी उसे परेशान किया जा रहा है। उन्होंने मामले की जानकारी एसडीओ को दी। इसके बाद भी समाधान नहीं हुआ।
इस पर डीएम ने बरहज एसओ को बिजली निगम के जेई पंकज कुमार को हिरासत में लेने का आदेश दिया। पुलिस तत्काल जेई पंकज को थाने ले गई और ढाई घंटे की पूछताछ की। आरोप की पुष्टि नहीं होने पर जेई को छोड़ दिया। डीएम ने फरियादी को कनेक्शन मुहैया कराने का आदेश दिया है।
फरियादी की शिकायत पर जेई को हिरासत में लिया गया था। आरोपों की जांच की गई। पुष्टि नहीं होने पर उसे छोड़ दिया गया।
अंशुमान श्रीवास्तव, सीओ
जेई रिश्वत मांग रहे थे। इसकी जानकारी एसडीओ को दी, लेकिन बात सुनी नहीं गई। झटपट कनेक्शन एक सप्ताह में देने का नियम है, लेकिन एक महीने बाद भी कनेक्शन नहीं मिला।
कमला प्रसाद, शिकायतकर्ता
ऑनलाइन फार्म भरा गया था, लेकिन सिक्योरिटी मनी जमा नहीं की गई थी। इस वजह से कनेक्शन नहीं दिया जा रहा था। पुलिस को सच्चाई बता दी है। मैं गलत नहीं हूं।
पंकज कुमार, जेई बिजली निगम