सफल समाचार
विश्वजीत राय
जौरा बाजार। चौराखास थाना क्षेत्र के पुरैना घाट स्थित घाघी नदी में रविवार को नहाते समय करीब 16 साल के एक किशोर को मिर्गी आ गई। इससे पानी में डूब जाने से उसकी मौत हो गई। साथ में नहा रहे अन्य किशोरों के शोर मचाने पर भीड़ जुट गई। पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वह अपनी एक रिश्तेदारी में आया था।
बताया जा रहा है कि कसया थाना क्षेत्र के कुड़़वा उर्फ दिलीपनगर गांव के हतवा टोला का निवासी कन्हैया पुत्र रामचंद्र अपनी रिश्तेदारी में उसी गांव के फुलवापट्टी में आया था, जो घाघी नदी के किनारे है। वह रविवार सुबह सात आठ बजे घाघी नदी के पुरैना घाट पर मित्रों के साथ स्नान करने गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कन्हैया अपने मित्रों के साथ नदी में छलांग लगाने के बाद ऊपर नहीं आया। साथ आए मित्रों के शोर मचाने पर काफी लोग पहुंच गए। उसे खोजकर नदी से बाहर निकाला। लोगों ने बताया कि कन्हैया को मिर्गी की बीमारी थी। संभवतः इसी कारण छलांग लगाने के साथ ही उसे मिर्गी आ गई और वह डूब गया।