सफल समाचार
विश्वजीत राय
थाना नेबुआ नौरंगिया अंतर्गत ग्राम पचफेडा में समय करीब 3.00 बजे बिजली गिरने से खेत में एक साथ काम कर रही तीन महिलाएं:
1. सुभावती देवी पत्नी लोरिक यादव उम्र 50 वर्ष
2. हसिबुन निशा पत्नी अनवर उम्र 48 वर्ष
3. मंजू देवी पत्नी उदयभान उम्र 50 वर्ष
सभी निवासीगण ग्राम पचफेडा थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर की मृत्यु हो गयी है. तीनो महिलाओं को सीएचसी कप्तानगंज परिजनों द्वारा ले जाया गया जहाँ उन्हे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया गया. पंचायत नामा की कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस को भेजा जा रहा है. अन्य कोई समस्या नहीं है.