भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को जगह-जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
विश्वजीत राय 

पडरौना। भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को जगह-जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया। पार्टी के जिला कार्यालय में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन से गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा मनाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान सभी बूथों पर भाजपा नेता और जनप्रतिनिधि उपस्थित होकर स्वच्छता अभियान समेत अन्य जागरूकता कार्यक्रम करेंगे। पार्टी जिला कार्यालय पर केक काटकर प्रधानमंत्री के लंबी उम्र की कामना करते हुए भाजपा के पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक व कुशीनगर जिला प्रभारी रमेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती दो अक्तूबर तक भाजपा की तरफ से सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 18 सितंबर को आयुष्मान भवः कार्यक्रम के तहत भाजयुमो की तरफ से रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य शिविर में आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जाएगा। 24 सितंबर को सभी बूथों पर प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण, 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई जाएगी। इसके बाद 26 सितंबर से दो अक्तूबर तक बूथ सशक्तिकरण अभियान चलाया जाएगा। इसमें पार्टी के नेता और जनप्रतिनिधि बूथ स्तर पर संपर्क करेंगे। दलित बस्ती में भी प्रवास करेंगे। अंतिम दिन गांधी जयंती पर पार्टी कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान चलाएंगे। पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह, पडरौना नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल, जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनंद मौजूद रहे।

बोदरवार बाजार स्थित नेहरू युवा केंद्र की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया गया। जिला प्रशिक्षक अवधेश कुमार गिरि ने प्रधानमंत्री मोदी के चित्र पर तिलक लगा उनकी लंबी उम्र की कामना की। इस दौरान हरिप्रसाद चौधरी, जोखू शर्मा, गिरिजाशंकर पांडेय, शिवांश गिरि, गुलशन भारती आदि मौजूद रहे।

तमकुहीराज प्रतिनिधि के अनुसार सीएचसी परिसर में विशेष स्वास्थ्य शिविर आयुष्मान भवः का आयोजन हुआ। इसमें लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर में आए लोगों को रक्तदान और अंगदान के लिए जागरूक किया। 11 गर्भवती महिलाओं को आयरन सुक्रोज की खुराक दी गई। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित राय ने बताया शिविर में सामान्य रोगों से पीड़ित 65 मरीजों का परीक्षण कर दवाएं दी गईं। डॉ. हिमांशु मिश्रा, डॉ. दिग्विजय राय, डॉ. अंशुमान पांडेय, प्रवीण राय, वाहिद अली, अनिल यादव आदि मौजूद रहे।

समउर बाजार प्रतिनिधि के अनुसार पटहेरवा स्थित हनुमान मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन मनाया गया। इस इसके बाद कार्यकर्ताओं में मिठाई बांटी गई। इस दौरान अमलेश तिवारी, धीरज शर्मा, जितेंद्र तिवारी, विनय वर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *