सफल समाचार
विश्वजीत राय
पडरौना। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में देवशिल्पी विश्वकर्मा का पूजन-अर्चन रविवार को धूमधाम से किया गया। औद्योगिक संस्थानों, वर्कशाप, मोटर गैरेज व अन्य कल कारखानों सहित मशीनरी स्टोरों में साफ-सफाई के बाद पूजन-अर्चन सुबह से ही शुरू हो गया। नगर के रोडवेज वर्कशाप, बिजली घर, आईआटीआई, औद्योगिक आस्थान परिसर में लगे कारखाना सहित विभिन्न स्थानों पर धूमधाम के साथ देवशिल्पी की पूजा की गई।
मान्यता है कि भाद्रपद मास की अमावस्या के दिन व्रत रखकर विश्वकर्मा का महात्म्य सुनने से दरिद्रता दूर होती है। साथ ही उनके लौह एवं मशीनरी व्यापार में वृद्ध होती। विश्वकर्मा पूजन के लिए नगर सहित ग्रामीण अंचलों में आकर्षक पंडाल सजाए गए थे। छावनी स्थित रोडवेज वर्कशाप, कठकुइयां मोड़ स्थित बिजली घर, छावनी स्थित राजकीय आईटीआई, रामकोला रोड स्थित औद्योगिक आस्थान में लगे कल कारखानों में देवशिल्पी का पूजन-अर्चन धूमधाम से किया गया। कुछ स्थानों पर देर शाम भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
तमकुहीरोड प्रतिनिधि के अनुसार चीनी मिल, रेलवे वर्कशॉप, बिजली घर, गन्ना अनुसंधान केंद्र सहित अन्य कल कारखानों में भगवान विश्वकर्मा के साथ यंत्रों, औजारों व वाहनों की पूजा अर्चना की गई। जगह-जगह भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया। सेवरही चीनी मिल के जीएम इंजीनियरिंग संदीप सिंह, रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर एके सिंह, बिजली निगम के अधिशासी अभियंता बिरेंद्र कुमार सिंह, एसडीओ रामशब्द, जेई विकास साहनी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन किया। इस दौरान स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष राजकुमार वर्मा, सुरक्षा अधिकारी अमित कुमार राय, भोला शर्मा, अनूप सोनी, मनोज कुमार शर्मा, राहुल सोनी, आदित्य वर्मा, गणेश सोनी, ओमप्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।