प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों में फल बांटने गए

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार 
शेर मोहम्मद 

रुद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों में फल बांटने गए विधायक जय प्रकाश निषाद अस्पताल की दुर्व्यवस्था देखकर बिफर गए। उन्होंने सीएचसी की दयनीय दशा को लेकर नाराजगी जताई। सीएचसी के अधीक्षक डॉ. मनोज सिंह को फटकार लगाई।

अस्पताल में उन्हें कोविड वार्ड में लगी ऑक्सीजन पाइप लाइन खराब मिल। पता चला कि चोर एक माह पहले ऑक्सीजन प्लांट की तांबे की पाइप लाइन काट ले गए। अधीक्षक ने चोरी की घटना की सूचना अब तक न पुलिस और न ही विभाग को दी है। मैटरनिटी हॉल के लेबर रूम के नलों से पानी नहीं आ रहा था। भवन में कहीं भी टोंटी से पानी नही आ रहा था। लेबर रूम की स्टाफ नर्सों को प्रसव कराने के लिए बाल्टी में हैंडपंप से पानी भर कर लाना पड़ रहा है।

नाराज विधायक ने एमओआईसी की सीएमओ से शिकायत की। उन्होंने कहा कि तांबे की पाइप लाइन चोरी में अस्पताल की मिली भगत लग रही है। घटना के काफी दिन बीतने के बाद एफआईआर न कराने से संदेह बढ़ गया है। उन्होंने अधीक्षक को तत्काल केस दर्ज कराने और एक सप्ताह के अंदर सारी कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। विधायक भर्ती मरीजों और प्रसूता में फल वितरित किए। इस दौरान पर ब्लॉक प्रमुख ऊषा पासवान, दिलीप जायसवाल, संगमधर द्विवेदी, राजू गुप्ता, जितेंद्र आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *